Home अपडेट बैंक ऑफ बड़ौदा से पांच करोड़ की धोखाधड़ी, ईओडब्ल्यू ने भी भौमिक...

बैंक ऑफ बड़ौदा से पांच करोड़ की धोखाधड़ी, ईओडब्ल्यू ने भी भौमिक के खिलाफ रायपुर में दर्ज किया अपराध

bank scam

60 से अधिक लोगों ने की है धोखाधड़ी की शिकायत, एक बैंक मैनेजर की भी हो चुकी है गिरफ्तारी

बिलासपुर। विभिन्न बैंकों से दूसरे लोगों के नाम पर ऋण मंजूर कराने के बाद पांच करोड़ से अधिक की रकम हड़प जाने के मामले में अब आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो ने बिलासपुर के विश्वजीत भौमिक के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। भौमिक के खिलाफ बिलासपुर के विभिन्न थानों में 60 से अधिक शिकायतें हैं। उसके साथ धोखाधड़ी में संलिप्तता के आरोप में व्यापार विहार शाखा पंजाब नेशनल बैंक के एक पूर्व मैनेजर राजेश कुमार शर्मा को भी गिरफ्तार किया जा चुका है।

बिलासपुर के विभिन्न थानों में पीड़ित ऋण धारकों ने उसके खिलाफ शिकायत की थी। बैंक ऑफ बड़ौदा राजकिशोर नगर शाखा की ओर से भी इसकी शिकायत ईओडब्ल्यू से की गई थी। मालूम हुआ है कि इस बैंक से ऋण दिलाने के लिए आरोपी विश्वजीत भौमिक ने 11 लोगों के जमीन और अन्य अचल सम्पत्ति को गिरवी रखवाकर ऋण निकाले और उनकी जानकारी के बिना फर्जीवाड़ा करते हुए उनके खाते से राशि  निकाल ली। जांच के बाद ईओडब्ल्यू ने आरोपी के खिलाफ धारा 420, 467, 468 तथा 171 आईपीसी के तहत अपराध दर्ज किया है। मालूम हुआ है कि ऋणी के चेक बुक में दस्तखत कराकर आरोपी ने पहले ही अपने पास रखा था, जिसके जरिये उसने धोखाधड़ी की। कुछ रकम वह ऋणी के खाते में छोड़ भी दिया करता था ताकि शुरूआती किश्त बैंक में जमा होते रहे और मामला तुरंत न खुले। किश्त जमा नहीं होने पर बैंकों ने जब कर्जदारों से सम्पर्क किया तब इस फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ।

 

NO COMMENTS