Home अपडेट हवाई संघर्ष समिति के 30 सदस्य गिरफ्तार, रिहा- राष्ट्रपति से मिलने का...

हवाई संघर्ष समिति के 30 सदस्य गिरफ्तार, रिहा- राष्ट्रपति से मिलने का समय नहीं मिलने का विरोध

हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति के सदस्य सुदीप श्रीवास्तव।( फाइल फोटो)

बिलासपुर। हवाई सुविधा जनसंघर्ष समिति के सदस्यों ने बिलासपुर प्रवास पर आये राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द से मुलाकात का समय नहीं मिलने के विरोध में आज छत्तीसगढ़ भवन में प्रवेश करने की कोशिश की, जिन्हें बलपूर्वक रोक लिया गया। मुलाकात के लिए समय नहीं मिलने के विरोध में उन्होंने गिरफ्तारी दी।

हवाई सेवा जन संघर्ष समिति के सदस्यों ने बताया कि वे लगातार पिछले 15 दिनों से राष्ट्रपति भवन को ई-मेल, ट्विटर आदि के माध्यम से हवाई सेवा की मांग पर ज्ञापन सौंपने के लिए समय देने की मांग कर रहे थे। इसके लिए जिला प्रशासन को भी ज्ञापन दिया गया था।

समिति के सदस्यों ने कहा कि आज शाम तक उन्होंने समय दिये जाने के बारे में कोई सूचना नहीं मिली, जबकि तीन प्रतिनिधिमंडलों को राष्ट्रपति से मिलने का समय दिया गया था। जिन लोगों को मिलने का मौका दिया गया वे पूर्व राजनीतिक पार्टियों के ही व्यक्ति थे। इस पर समिति के सदस्यों ने विरोध जताते का निर्णय लिया और सभी को एक घंटे के भीतर धरनास्थल पहुंचने कहा गया। शाम सात बजे जुलूस की शक्ल में समिति के प्रतिनिधियों ने छत्तीसगढ़ भवन की ओर मार्च करना शुरू किया। सदस्य गुलाब का फूल लेकर नारेबाजी करते हुए आगे बढ़े। तिलकनगर राममंदिर चौक के पास पुलिस कर्मियों ने बेरिकेड्स के पहले उन्हें रोक लिया। समिति के सदस्यों ने थोड़ी धक्का-मुक्की के बाद निर्णय लिया कि राष्ट्रपति की संवैधानिक गरिमा को ध्यान में रखते हुए वे प्रदर्शन उग्र नहीं करेंगे और यदि पुलिस उन्हें गिरफ्तार करती है तो वे गिरफ्तारी भी देंगे। इसके बाद सभी को सिविल लाइन थाने ले जाया गया, जहां करीब 30 लोगों की धारा 151 के तहत गिरफ्तारी दर्ज की गई। जिला प्रशासन की ओर से समिति के सदस्यों का ज्ञापन लिया गया और उसे राष्ट्रपति तक पहुंचाने का भरोसा दिलाया गया। बाद में सभी सदस्यों को निःशर्त छोड़ दिया गया।

NO COMMENTS