Home अपडेट गुड व्यापारी से 10 लाख रुपयों की ठगी , अमानत पर खयानत...

गुड व्यापारी से 10 लाख रुपयों की ठगी , अमानत पर खयानत का मामला दर्ज

रायपुर। राजधानी रायपुर में गुड कारोबारी से 10 लाख रुपयों की ठगी करने का मामला सामने आया है। मामले की जानकारी देते हुए तेलीबांधा थाना प्रभारी रमाकांत साहू ने बताया कि प्रार्थी सीताराम अग्रवाल निवासी जल विहार कॉलोनी ने आरोपी राजेश साहू व फुलवारी राम साहू के विरुद्ध आवेदन पत्र प्रस्तुत किया था जिसकी जांच के पश्चात दोनों आरोपियों के विरुद्ध अपराध दर्ज किया गया है।गुड़ व्यापारी सीताराम अग्रवाल ने वर्ष 2019 में राजेश साहू के माध्यम से अमलीमालगी जिला कवर्धा के फुलवारी राम साहू से दो गाड़ी टीना गुड खरीदने के लिए दो किस्तों में कुल 9,80,000 रुपये उनके खाते में डलवाए थे जिसके बाद ना ही गुड भेजा गया और ना ही गुड़ की राशि वापस की गई ।पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों ने छल कपट कर अमानत में खयानत किया है जिसके बाद अब अपराध दर्ज कर पुलिस टीम जल्द उनकी गिरफ्तारी करेगी। गुड़ व्यापारी ने कई दफा दोनों आरोपियों से गुड़ अथवा पैसों की वापसी की मांग की परंतु दोनों आरोपीयो द्वारा टालमटोल कर गुड़ व्यापारी को पिछले डेढ़ साल से घुमाया जा रहा था जिसके बाद अब बुज़ुर्ग गुड़ व्यापारी ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई जिसपर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है।

NO COMMENTS