Home अपडेट डीजीपी के नाम पर 14 लाख की ठगी, पूर्व सैनिक की पत्नी...

डीजीपी के नाम पर 14 लाख की ठगी, पूर्व सैनिक की पत्नी को एसआई की नौकरी दिलाने का झांसा

एसपी ऑफिस बिलासपुर।

बिलासपुर। सब इंस्पेक्टर की सीधी नौकरी लगाने के नाम पर ट्रैवल एजेंट ने पूर्व सैनिक की पत्नी से 14.20 लाख रुपए की ठगी कर ली और फरार हो गया। सिविल लाइन पुलिस अपराध दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही है।

पुलिस में की गई शिकायत के मुताबिक अभिषेक विहार में रहने वाले पूर्व सैनिक डोमार सिंह सौरी की पत्नी गीता सिंह ने दो-चार बार नेहरू नगर में कार ऑन रेंट शॉप से किराए की टैक्सी बुक कराई थी। इस दौरान उसका परिचय दुकान चलाने वाले आरोपी पवन खत्री से हुई। आरोपी ने उसे झांसा दिया कि उसकी पुलिस मुख्यालय में सीधे डीजीपी से पहचान है और वह सब इंस्पेक्टर पद की नौकरी दिला सकता है। इसके लिए कोई फिजिकल टेस्ट और लिखित परीक्षा भी नहीं ली जाएगी। प्रार्थी गीता सिंह उसकी बातों में आकर अपने और अपने मामा की नौकरी लगाने के लिए सन् 2021 से 2022 के बीच किस्तों में 14 लाख 20 हजार रुपए उसे दे दिए। जब नौकरी नहीं लगी तो उसने बहाना करना शुरू किया कि डीजीपी के बदल जाने से और रुपयों की जरूरत पड़ेगी। इस बीच सब इंस्पेक्टर पदों पर नौकरी के लिए वैकेंसी निकली। प्रार्थी ने काम हो जाने के बाद और रुपए देने की बात कही। पर आरोपी ने घुमाना शुरू कर दिया। तब प्रार्थी ने अपने रुपये वापस मांगे। लगातार टालमटोल के बाद वह अचानक अपनी ट्रैवल एजेंसी बंद करके फरार हो गया। उसका फोन भी बंद बता रहा है। शिकायत के बाद सिविल लाइन पुलिस ने धारा 420 आईपीसी के तहत अपराध दर्ज किया है और वह आरोपी की तलाश कर रही है।

 

NO COMMENTS