स्थल चयन में आ रही दिक्कत को देखते हुए दिया प्रस्ताव

बिलासपुर। सहकारिता पुरुष स्व. रामगोपाल तिवारी के पोते अपूर्व तिवारी ने कांग्रेस भवन के निर्माण के लिये स्थल चयन में आ रही परेशानी को देखते हुए अपने दादा की स्मृति में शहर की प्राइम लोकेशन पर 10 हजार वर्गफीट जमीन दान देने की पेशकश की है।

अपने जूना बिलासपुर निवास पर आज पत्रकारों से चर्चा करते हुए अशोक तिवारी के पुत्र अपूर्व तिवारी ने कहा कि बिलासपुर में नया कांग्रेस भवन बनाने के लिये सामुदायिक भवन तिलक नगर और पुराना बस-स्टैंड बिलासपुर में जगह देखी गई है लेकिन दोनों ही जगह पर किसी न किसी तरह की आपत्ति आ गई। कांग्रेस संगठन से तिवारी ने आग्रह किया कि वे वार्ड नंबर 7, हाईटेक बस स्टैंड के पास उनकी जमीन है, जिसमें से 10 हजार वर्गफीट जमीन वे अपने दादा स्व. रामगोपाल तिवारी की स्मृति में दान देना चाहते हैं। तिवारी ने कहा कि हमारा परिवार प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से कांग्रेस पार्टी से उपकृत रहा है। दादा पं. रामगोपाल तिवारी बिलासपुर व जांजगीर के सांसद, मध्यप्रदेश शासन में सहकारिता मंत्री, मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष, नाफेड के अध्यक्ष सहित सहकारिता के विभिन्न राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय संगठनों में शामिल रहे। उन्होंने कांग्रेस की पूरे निष्ठा व लगन से जीवन भर सेवा की। अतः उनकी स्मृति में वे यह जमीन देना चाहते हैं और आशा करते हैं कि कांग्रेस पार्टी उनके प्रस्ताव को स्वीकार करेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here