Home अपडेट रायफल शूटिंग में तखतपुर के युवाओं ने किया कमाल, सारांश, शशांक और...

रायफल शूटिंग में तखतपुर के युवाओं ने किया कमाल, सारांश, शशांक और शिखर ने जीते कुल 19 मेडल

छत्तीसगढ़ रायफल शूटिंग प्रतियोगिता में विजयी तखतपुर के खिलाड़ी।

तखतपुर। टेकचंद कारड़ा। छत्तीसगढ प्रदेश रायफल एसोसिएशन द्वारा 18वीं स्टेट शूटिंग प्रतियोगिता में नगर के सारांश सैमुएल ने 12 मेडल, शशांक सैमुएल ने पांच तथा शिखर सैमुएल ने दो मेडल प्राप्त कर नगर को गौरवान्वित किया है।

इसका आयोजन 15 से 21 अगस्त तक माना में किया गया था। अपनी योग्यता का बेहतर प्रदर्शन करते हुए सारांश ने 10 मीटर एयर फायफल में कांस्य पदक,  50 मीटर प्रानमेंस में गोल्ड,  50 मीटर प्रान जूनियर में गोल्ड,  थ्री पोजिशन मेन्स एवं जूनियर में गोल्ड,  प्री स्टेट 50 मीटर में सिल्वर,  जूनियर में गोल्ड मेडल,  थ्री पोजिशन मेंस में गोल्ड तथा जुनियर में सिल्वर मेडल प्राप्त किया है।

सारांश सैमुएल जीपी माल्वान्कर प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई हुए हैं।  वे जूनियर शूटर वर्ग में सभी ईवेंट में क्वालीफाई करने वाले छत्तीसगढ़ के प्रथम खिलाडी हैं।

सारांश वर्तमान में एचएस पब्लिक स्कूल में कक्षा 10वीं के छात्र हैं तथा संकल्प-सीमा सैमुएल के पुत्र हैं।

शशांक सैमुएल ने तीन गोल्ड और तीन सिल्वर मेडल प्राप्त किए। इनमें 50 मीटर जूनियर मेंस सिल्वर,  50 मीटर जूनियर मेंस में गोल्ड तथा 10 मीटर एयर जूनियर मेंस में सिल्वर पदक शामिल है। वे राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई हुए हैं। शशांक संकेत-शिप्रा सैमुएल के पुत्र हैं और सेंट जेवियर्स 11वीं कक्षा में अध्ययनरत हैं।

शिखर सैमुएल ने 50 मीटर जूनियर मेंस में सिल्वर एवं कास्य पदक प्राप्त किया है। शिखर सैमुएल भी संकेत-शिप्रा सैमुएल के पुत्र हैं और नवजागृति शाला में अध्ययनरत हैं। स्वप्निल ऋषि ने 50 मीटर थ्री पोजिशन में सिल्वर और तीन टीम गोल्ड मेडल प्राप्त किये हैं। इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन से नगर सहित परिवार में हर्ष व्याप्त है। पुरस्कार वितरण डीजीपी डी एम अवस्थी और विवेक सिसोदिया ने किया।

NO COMMENTS