Home अपडेट हेमेंद्र गोस्वामी ने संभाला मुंगेली नगर पालिका अध्यक्ष का प्रभार, सोनकर की...

हेमेंद्र गोस्वामी ने संभाला मुंगेली नगर पालिका अध्यक्ष का प्रभार, सोनकर की बर्खास्तगी के बाद खाली था पद

हेमेंद्र गोस्वामी, मुंगेली।

बिलासपुर । मुंगेली नगर पालिका के कार्यवाहक अध्यक्ष के तौर पर कांग्रेस पार्षद हेमेंद्र गोस्वामी ने आज पदभार संभाला। भाजपा पार्षद संतूलाल सोनकर को अध्यक्ष पद से बर्खास्त किए जाने के बाद नगरीय प्रशासन विभाग ने उन्हें यह जवाबदारी दी है।
इस संबंध में सोमवार को एक आदेश छत्तीसगढ़ नगर पालिका अधिनियम 1961 के तहत जारी किया गया था।
नगर पालिका अध्यक्ष पद पर चुनाव की घोषणा होने तक वे यह पद संभालेंगे। मुंगेली नगर पालिका में भाजपा के 11, कांग्रेस के 10 तथा एक निर्दलीय पार्षद हैं। सोनकर को भाजपा की बहुमत के साथ अध्यक्ष निर्वाचित किया गया था, किंतु वे 13 लाख रुपये के नाली निर्माण घोटाले में हाल ही में बर्खास्त किए गए थे। सोनकर इस समय इसी मामले में जेल में है। घोटाले के अन्य आरोपी तत्कालीन सीएमओ विकास पाटले, इंजीनियर जी एस तिग्गा, लिपिक सियाराम साहू, लेखापाल आनंद निषाद और सोफिया कंस्ट्रक्शन के संचालक ठेकेदार वसीम खान अभी तक फरार हैं। इन सभी के विरुद्ध धारा 420 467 तथा 468 के तहत कोतवाली थाने में अपराध दर्ज है।

NO COMMENTS