जांजगीर। जिले के डभरा थाने के अंतर्गत खरकेना गांव में एक व्यक्ति ने अपने पड़ोस में रहने वाली एक महिला और उसकी सास की हत्या की और फरार हो गया। इसके बाद उसने अपने ससुराल खरसिया में जाकर जहर खा लिया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
बीती रात आरोपी ने पड़ोसी के घर प्रवेश किया और चाकुओं से ताबड़तोड़ हमला करते हुए चिंतामणि की पत्नी संतोषी रत्नाकर (35 वर्ष) और उसकी सास गुरबारी बाई (70 वर्ष) की हत्या कर दी। पुलिस के मुताबिक परिवार के दूसरे सदस्यों को भी वह मारना चाहता था लेकिन वे अलग कमरे में सो रहे थे और भीतर से दरवाजा बंद था।
सूचना मिलने पर पुलिस ने पहुंचकर जांच शुरू की तो वारदात में आरोपी लक्ष्मण भारद्वाज का नाम सामने आया। तलाश करने पर पता चला कि वह फरार हो चुका है। उसके ससुराल खरसिया के पास ग्राम तेलीकोट में होने का पता चला। डभरा पुलिस ने खरसिया पुलिस को आरोपी के भागने की जानकारी दी। खरसिया पुलिस जब तक आरोपी के ससुराल पहुंची, वह जहर खा चुका था और उसकी हालत गंभीर हो गई थी। उसे उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया।
पुलिस प्रारंभिक जांच से पता चला है कि आरोपी लक्ष्मण भारद्वाज को अपनी पत्नी के चरित्र पर शंका थी। पड़ोस के चिंतामणि पर संदेह करता था। इसकी वजह से आरोपी का अपनी पत्नी से अक्सर विवाद होता था। झगड़े से परेशान होकर उसकी पत्नी मायके खरसिया चली गई थी। पूरी जांच पड़ताल के बाद घटना के वास्तविक कारण का पता चलने की बात कही जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here