रायपुर/कोरिया। मनरेगा के अनुमेय कार्य पडत भूमि विकास कार्यक्रम के अंतर्गत कृषि विज्ञान केंद्र कोरिया दवारा जिला प्रशासन के सहयोग से सामूहिक बाडियों के कृषकों ने स्व रोजगार से स्व उद्यमिता के नारे को किया बुलंद उद्यानिकी विभाग को इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर एवं कृषकों की सामूहिक बडियों से कृषि विज्ञान केंद्र के तकनिकी मार्गदर्शन में कुल छै लाख पैंसठ हजार शकरकंद कटिंग की आपूर्ति की गई है।सामूहिक बाड़ी के कृषकों को कुल राशि रुपए 11.63750 लाख प्रदाय की जा रही है इसी तरह लेमन ग्रास से अभी तक लगभग 50 लीटर सुगन्धित तेल निकला जा चूका है तथा लाई व दुधानिया के सामूहिक बाड़ी के कृषकों को 2.12600 लेमन ग्रास स्लिप्स उदयनीकी विभाग को आपूर्ति करने हेतु कुल राशि रूपए 1.59450 प्रदाय की गयी हैै। 43000 शकरकंद कट्टिंग्स अंबिकापुर उद्यानिकी विभाग को दुधानिया व उमझर की सामूहिक बाड़ी से प्रदाय की गई है।जिसकी राशि रुपए 75250 सामूहिक बाड़ी के कृषकों को भविष्य में प्रदाय की जावेगी। प्राप्त राशि के चेक वितरण कार्यक्रम में विधायक बैकुंठपुर व संसदीय सचिव खादी व ग्रामोउद्योग अम्बिका सिंह देव, कलेक्टर कोरिया, अन्य गणमान्य अतिथि तथा कोरिया जिले के परम आदरणीय सामूहिक बड़ी से आए समस्त कृषक बंधू जन कार्यक्रम में उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here