बिलासपुर। बीती रात मरवाही के ग्राम बचरवार में एक कार्यकर्ता से मिलने के लिये पहुंची कोटा विधायक डॉ. रेणु जोगी के साथ कांग्रेस से जुड़े कुछ लोगों ने नारेबाजी की और उन्हें गाड़ी से नहीं उतरने दिया। इसके बाद डॉ. जोगी को वापस लौटना पड़ा।

डॉ. जोगी ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रायपुर व पुलिस अधीक्षक गौरेला-पेन्ड्रा-मरवाही से की गई शिकायत में कहा है कि कल रात वे अपने पति के इष्ट मित्र सूतन सिंह राठौर के घर में स्वल्पाहार के लिये गई थीं। यहां शराब के नशे में धुत कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनके साथ बदसलूकी की। उन्होंने मेरे स्वर्गीय पति व मेरे खिलाफ अमर्यादित नारे लगाये और अपमानजनक शब्दों का प्रयोग किया। इससे मेरी भावना को चोट पहुंची, इससे बहुत आहत हुई हूं। यहां की कानून-व्यवस्था लचर हो गई है। प्रदेश में अब संविधान नहीं कांग्रेस पार्टी का गुंडाराज चल रहा है। ऐसी स्थिति में मरवाही उप-चुनाव निष्पक्ष रूप से हो पाना संदेहास्पद है। डॉ. जोगी ने घटना को तुरंत संज्ञान में लेकर दुर्व्यवहार करने वाले कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर तत्काल कार्रवाई की मांग की है।

पूर्व विधायक अमित जोगी ने इस पत्र को सोशल मीडिया पर पोस्ट भी किया है।

बताया जाता है कि इस घटना में बचरवार के जीवन सिंह राठौर के समर्थक कार्यकर्ता शामिल थे। हालांकि डॉ. जोगी ने अपनी शिकायत में किसी का नाम नहीं लिया है।

घटना की वीडियो क्लिपिंग वायरल हुई है जिसमें दो पक्षों के बीच बहस होते दिखाई दे रहा है। वे तेज आवाज में बात कर रहे हैं जिसमें कुछ लोग अपशब्दों का इस्तेमाल भी कर रहे हैं। इसमें कांग्रेस नेताओं के जिंदाबाद के नारे भी लग रहे हैं और इसके बाद डॉ. रेणु जोगी अपने वाहन से हाथ हिलाते हुए जाते हुए दिखाई दे रही हैं।

उल्लेखनीय है कि जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) ने दो दिन पहले भाजपा को खुला समर्थन देने की घोषणा की है। इसके पहले से ही पार्टी कार्यकर्ता व स्वयं डॉ. रेणु जोगी व अमित जोगी मरवाही क्षेत्र में दौरा कर स्व. जोगी के अपमान का बदला लेने की अपील मतदाताओं से कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here