बिलासपुर। लम्बे लॉकडाउन के कारण लोगों के सामने खड़ी हो रही मुसीबतों से फील्ड में सेवा दे रहे पुलिस जवानों का सीधे सामना हो रहा है और आपात स्थिति में मदद के लिए वे लगातार आगे आ रहे हैं।

दो दिन के भीतर तीन ऐसे मामले आये जिनमें यूनिफाइड पेट्रोलिंग वाहन 112 के जवानों ने मानवता और कर्तव्यनिष्ठा का प्रेरक उदाहरण दिया। मंगलवार की सुबह मस्तूरी में तैनात 112 टीम के आरक्षक सुधीर कुजूर व चालक आनंद जोशी के पास सूचना पहुंची कि ग्राम बेलटुकरी में अनीता गेंदले (30 वर्ष) प्रसव पीड़ा पर है और उसे अस्पताल लाने के लिए वाहन नहीं मिल रहा है। दोनों जवान तत्काल महिला के घर पहुंचे। उसे व उनके परिजन को साथ लेकर वे मस्तूरी चिकित्सालय लाने के लिए 112 वाहन से निकले लेकिन जयरामनगर एरमसाही मोड़ पर प्रसव पीड़ा बढ़ गई। वहीं वाहन रोक दिया गया।

यह भी पढ़ेः112 के जवानों ने अपने पैसे खर्च कर दो दिन से भूखे सो से रहे परिवार के लिए राशन खरीदा, रसोई गैस की व्यवस्था की

गांव में मितानिन को तलाश की गई और उसे तुरंत बुलाया गया। मितानिन भागवती यादव और पीड़िता की बड़ी मां अंजोरी बाई की मदद से पीड़िता का प्रसव 112 वाहन में ही कराया गया। प्रसव के पश्चात प्रसूता व नवजात को लाकर मस्तूरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया। दोनों स्वस्थ हैं और अस्पताल का स्टाफ उनकी देखभाल कर रहा है।

बीते सोमवार को ऐसे ही एक वाकये में तोरवा थाने से डायल 112 के जवानों ने देवरीखुर्द में एक परिवार को अपने पैसे से राशन उपलब्ध कराया था साथ ही हिर्री में सड़क के पास भटक रही एक वृद्ध महिला को भोजन उपलब्ध कराया व ठहराने की व्यवस्था कराई थी।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here