Home अपडेट उद्योगपतियों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से राहत देने की मांग करते हुए...

उद्योगपतियों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से राहत देने की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मिलते हुए बिलासपुर के उद्योग जगत के प्रतिनिधि।

बिलासपुर। जिले के उद्योगपतियों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के रायपुर स्थित निवास पर उद्योगों को फिर गति देने के लिये राहत की मांग की।

प्रतिनिधि मंडल में जिला उद्योग संघ व फेडरेशन ऑफ राइस मिलर्स के पदाधिकारी शामिल थे। उन्होंने मांग रखी कि धान की मिलिंग में बैंक गारंटी से छूट मिले, बैंक गारंटी की वैधता मिलर की आवश्यकता के अनुसार हो। इसके अलावा अन्य कई मांगें रखीं। उद्यमियों ने राज्य में 90 प्रतिशत एमएसएमई सेक्टर पर कार्य प्रारंभ होने एवं 60 प्रतिशत से अधिक उत्पादन शुरू होने पर मुख्यमंत्री का आभार जताया। प्रतिनिधि मंडल में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष अटल श्रीवास्तव, औद्योगिक संगठनों की ओर से रामअवतार अग्रवाल, अरविंद गर्ग, सुनिल मरदा, बृजमोहन अग्रवाल, अनिल सलूजा, अभिशेक सुल्तानिया, नवनीत अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, देवीदास वाधवानी सहित कार्यकारिणी के सदस्य उपस्थित थे। उक्त जानकारी प्रदेश प्रवक्ता अभयनारायण ने दी।

NO COMMENTS