तखतपुर/ टेकचंद कारडा। लॉकडाउन प्रभावित ग्रामीणों के लिए आबंटित दो ग्राम पंचायतों के करीब 10 लाख रुपये के खाद्यान्न के घोटाले के मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

ग्राम पंचायत मोछ और गुनसरी में हुए लगभग 10 लाख रूपये के  खाद्यान्न घोटाले में तखतपुर पुलिस ने दोनों मामलों में अलग-अलग भादवि की धारा आवश्यक वस्तु अधिनियम, 1955 की धारा (3)(7), तथा आईपीसी की धारा 34, 406, 420 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार खाद्य निरीक्षक तखतपुर मनोज कुमार बघेल  ने कोटा के एसडीएम को लिखित शिकायत की कि मोछ में राशन दुकान आत्मा स्व-सहायता समूह द्वारा संचालित है, जिसकी अध्यक्ष उषा बाई कश्यप और विक्रेता रामबगस कश्यप है। इन्होंने अप्रैल, मई माह का राशन नहीं बांटा और न ही स्टाक में दर्ज किया। कोटा एसडीएम के आदेश के बाद  पुलिस ने राशन दुकान जाकर जांच शुरू की और राशन कार्ड धारकों से बयान दर्ज किया। उन्होंने बताया कि उन्हें अप्रैल-मई माह का खाद्यान्न समाप्त होने की बात कही गई और राशन नहीं दिया। सोसाइटी को अप्रैल और मई माह के लिए आबंटित चावल और शक्कर का भी पुलिस ने टेबलेट पर दर्ज विवरण का अवलोकन किया। विक्रेता रामबगस कश्यप ने बयान दिया कि वार्ड क्रमांक एक से सता तक के कार्ड धारकों को अप्रैल, मई का राशन दिया गया है तथा शेष वार्ड 8 से 20 तक के कार्डधारकों को दोनों माह  का राशन वितरित नहीं किया गया है। पुलिस ने ग्रामवासियों और सरपंच के समक्ष स्टाक का भौतिक सत्यापन किया। दुकान में 311.66 क्विंटल चाव, 4.73 क्विंटल रिफाइंड नमक और एक लीटर केरोसीन शेष रहना चाहिये परंतु वह निरंक मिला। इस राशन की कुल कीमत 8 लाख 57 हजार 644 रुपये है।

गुनसरी सोसाइटी में भी जांच, अपराध पंजीबद्ध

ग्राम गुनसरी में राशन दुकान का संचालन सफुरा माता स्व-सहायता समूह द्वारा संचालित है, जिसकी अध्यक्ष कांति बाई और विक्रेता गुरजीत लाल भंडारी है। शिकायत के बाद यहां भी पुलिस ने दुकान के निरीक्षण और कार्डधारकों के बयान से पाया कि अप्रैल मई के राशन का गबन कर लिया गया है। दुकान में 201.50 क्विटल चावल, शक्कर 2.68 क्विटल, 2.81 क्विटल रिफाइंड नमक शेष रहना चाहिए लेकिन खाद्यान्न उपलब्ध नहीं था। गायब खाद्यान्न की कीमत 5 लाख 34 हजार 430 रुपये आंकी गई है। इनके विरुद्ध भी  आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955(3)(7), 34, 406, 420 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है। दोनों मामलों की आगे जांच की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here