बिलासपुर। चकरभाठा पुलिस ने  लॉकडाउन के दौरान जुआ खेलते 10 लोगों को गिरफ्तार किया है और उसने एक लाख 45 हजार रुपये नगद, चार मोटरसाइकि और 9 मोबाइल जब्त किये गये हैं। इसके अलावा सूनी सड़क पर तेज रफ्तार बीएमडब्ल्यू कार दौड़ा रहे चालक सहित तीन युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है और उसकी कार जब्त कर ली गई है।

ये कार्रवाई कोरोना वायरस के दौरान पेट्रोलिंग कर रही टीम ने गुरुवार को की। थाना प्रभारी सुखनंदन पटेल व स्टाफ ने सूचना मिलने पर शिवम् टेंट हाउस चकरभाठा में दबिश देकर जुआ खेलते लोगों को पकड़ा। उनके खिलाफ 3-4 जुआ एक्ट तथा आईपीसी की धारा 188 के अंतर्गत कार्रवाई की गई है।

लॉकडाउन के दौरान जिला पुलिस जगह-जगह पेट्रोलिंग कर रही है। बेवजह घूमने वालों को रोककर बेवजह घूमने से मना किया जा रहा है और प्रत्येक व्यक्ति को पहचान पत्र रखने कहा जा रहा है। बिना मास्क पहने लोगों पर कार्रवाई भी की जा रही है। गुरुवार को पुलिस ने सिरगिट्टी थाने के तिफरा में बीएमडब्ल्यू कार पर सवार चालक मसानगंज के सिद्धांत चोपड़ा तथा उसके साथ सवार दिलीप टहल्यानी और आकाश लदेर को गिरफ्तार किया और कार जब्त कर ली। आरोपी कार को तेज रफ्तार से सिरगिट्टी इंट्रस्टियल की ओर से घुरू अमेरी की तरफ भगा ले जा रहा था, जिसे पीछा करके पकड़ा गया।

सरकंडा पुलिस ने पेट्रोलिंग के दौरान चांटीडीह अरपा रपटा के पास पान मसाला, गुटखा, तम्बाकू, सिगरेट, बिड़ी आदि बेचते हुए आरोपी छोटेलाल देवांगन को गिरफ्तार किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here