Home अपडेट जस्टिस प्रशांत मिश्रा छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट के कार्यवाहक चीफ जस्टिस, जस्टिस मेनन...

जस्टिस प्रशांत मिश्रा छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट के कार्यवाहक चीफ जस्टिस, जस्टिस मेनन 31 मई को सेवानिवृत्त होंगे

जस्टिस प्रशान्त मिश्रा, छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट।

बिलासपुर। वरिष्ठ न्यायाधीश जस्टिस प्रशांत मिश्रा को छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है। राष्ट्रपति की ओर से केन्द्रीय विधि एवं न्याय मंत्रालय ने इस बारे में आदेश जारी किया है।

उनका कार्यकाल 1 जून से प्रारंभ होगा। मौजूदा मुख्य न्यायाधीश पीआर रामचंद्र मेनन 31 मई को सेवानिवृत हो रहे हैं। जस्टिस मिश्रा 4 सितंबर 1987 को रायगढ़ जिला न्यायालय में अधिवक्ता के रूप में नामांकित किए गए थे। बाद में उन्होंने छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में प्रैक्टिस शुरू की। वे छत्तीसगढ़ के अतिरिक्त महाधिवक्ता और महाधिवक्ता भी बने। अतिरिक्त जज के रूप में 10 दिसंबर 2009 को उनकी नियुक्ति हुई थी और वे स्थायी जज के रूप में 28 नवंबर 2014 से अपनी सेवाएं छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में दे रहे हैं।

NO COMMENTS