Home अपडेट मतदाता जागरूकता के लिए सीएमडी कॉलेज में पतंग महोत्सव, युवाओं ने लिखे...

मतदाता जागरूकता के लिए सीएमडी कॉलेज में पतंग महोत्सव, युवाओं ने लिखे स्लोगन

सीएमडी कॉलेज मैदान में मतदाता जागरूकता के लिए पतंग महोत्सव का आयोजन।

जिला निर्वाचन कार्यालय ने मतदाता जागरूकता के लिए आज पतंग महोत्सव रखा। सीएमडी कॉलेज मैदान में सुबह 10 बजे से ही पतंगबाजी के लिये युवाओं की भीड़ पहुंचनी लगी। मतदाता जागरूकता थीम पर आयोजित महोत्सव में विभिन्न वर्गों में प्रतियोगियों ने हिस्सा लिया। पतंगों पर स्लोगन, सबसे सुंदर पतंग, सबसे ऊंची पतंग वर्गों में प्रतिभागियों ने अपने जौहर दिखाए। पतंगबाजों ने पतंगों में मतदाता जागरूकता के स्लोगन लिखकर पेंच लड़ाए।

महोत्सव का शुभारंभ करते हुए संभागायुक्त टी सी महावर ने कहा कि जिनका भी नाम वोटरलिस्ट में दर्ज है वे मतदान अवश्य करें। ज्यादा से ज्यादा मतदान से लोकतंत्र मजबूत होगा। शत-प्रतिशत मतदान के लिये स्वीप-दीप, यंग वोटर्स क्रिकेट प्रतियोगिता, रंगोली आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें सभी की बड़ी सहभागिता हो रही है। कार्यक्रम के समापन पर सबसे ऊंची पतंग उड़ाने के लिये सीएमडी कॉलेज के छात्र सुदीप, सबसे ज्यादा पतंगकारी के लिये हितेश यादव, बेस्ट मैसेज के लिये ओमप्रकाश राजपूत, पकंज गुप्ता एवं अन्य पतंगबाजों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में कलेक्टर पी.दयानंद जिला पंचायत सीईओ फरीहा आलम सिद्दकी, अपर कलेक्टर विजय दयाराम के, निगम आयुक्त सौमिल रंजन चौबे, सीएमडी कॉलेज के चेयरमेन संजय दुबे, छत्तीसगढ़ी फिल्मों के अभिनेता अखिलेश पांडेय, ओम पांडे, सौरभ सक्सेना आदि उपस्थित थे।

 

 

NO COMMENTS