Home अपडेट डेम में मिली अधजली लाश के मामले में दो नाबालिग सहित पांच...

डेम में मिली अधजली लाश के मामले में दो नाबालिग सहित पांच गिरफ्तार, शराब पिलाने के बहाने ले जाकर की थी हत्या

कोपरा डेम सकरी में की गई हत्या के आरोपी।

बिलासपुर। सकरी थाने के कोपरा डेम के पास हुई युवक गौरव देशमुख की हत्या के मामले में पुलिस ने दो नाबालिगों सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। मृतक के साथ इन लोगों की रंजिश चल रही थी।

उसलापुर के बालाजी आवासीय परिसर में रहने वाले गौरव देशमुख का शव सकरी के पास कोपरा डेम के नजदीक अधजला मिला था। पुलिस ने हत्या का अपराध दर्ज कर छानबीन शुरू की तो पता चला कि मृतक गौरव का कुछ युवकों से दो तीन पहले विवाद हुआ था। पुलिस ने संदेह के आधार पर इन युवकों को हिरासत में लिया और पूछताछ की। पता चला कि गौरव के साथ इन लोगों का कुछ दिन से झगड़ा चल रहा था। घटना की रात इन्होंने गौरव को शराब पीने के बहाने बुलाया और एक ऑटो रिक्शा में कोपरा डेम पहुंचे। यहां सभी ने शराब पी। वहां उन्होंने बेसबॉल स्टिक, रिंग, पाना तथा सर्जिकल ब्लेड से गौरव पर ताबड़तोड़ वार कर गौरव देशमुख की हत्या कर दी। हत्या के बाद पहचान छिपाने के लिये अपने साथ लेकर आये पेट्रोल को छिड़ककर उन्होंने शव में आग लगा दी। इसके पहले मृतक के कपड़े भी उतार लिये गये थे जिनको प्लास्टिक की बोरियों में भरकर उन्होंने हाईवे में अलग-अलग जगहों पर छिपा दिया। पुलिस ने तीन बालिग आरोपी अनुराग सिंह (33 वर्ष), अर्जुन दास मानिकपुरी (30 वर्ष) तथा अरमान टेंगवार (20 वर्ष) को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेजा गया है। दोनों नाबालिगों को किशोर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।

 

NO COMMENTS