Home अपडेट कोटा में जनता कर्फ्यू का आह्वान सफल, संक्रमण रोकने के लिए दवाओं...

कोटा में जनता कर्फ्यू का आह्वान सफल, संक्रमण रोकने के लिए दवाओं का किया गया छिड़काव

करगीरोड कोटा में जनता कर्फ्यू के दौरान स्वास्थ्य विभाग का स्टाफ।

करगीरोड (कोटा )  करोना वायरस के खिलाफ देशव्यापी जंग में आज कोटा नगर पंचायत की जनता ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान का पालन करते हुए घरों में पूरा दिन बिताया। नगर पंचायत के अलावा आसपास के गांवों में भी लोग अपने घरों से नहीं निकले। सुबह जरूरी काम व खरीदारी करके लोग रात 9 बजे तक घरों में ही रहे।

सुबह के समय पूरे नगर पंचायत के प्रमुख मार्गों और चौक-चौराहों पर सफाई कर्मचारियों ने दवाओं का छिड़काव किया। कोटा स्वास्थ्य केन्द्र के डॉक्टर, नर्स व स्टाफ ने भी लोगों की परेशानी न हो इसका पूरा ख्याल रखा।  एक दिन पहले कोटा पुलिस ने जनता कर्फ्यू का पालन करने की अपील लोगों से की थी। शाम के पांच बजे सफाई, स्वास्थ्य और पुलिस सेवा से जुड़े लोगों के सम्मान में लोगों ने ताली, थाली बजाई और शंखनाद किया।

NO COMMENTS