बिलासपुर। चकरभाठा हवाईअड्डे से 3सी कैटेगरी हवाई सेवा शुरू करने के लिये अतिरिक्त राशि का आबंटन जारी करने की मांग हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने की है। इसके अलावा सर्वेक्षण की मांग की है।

समिति की ओर से सुदीप श्रीवास्तव द्वारा नागरिक विमानन विभाग तथा मुख्यमंत्री के सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेशी को पत्र भेजकर कहा गया है कि बिलासपुर (चकरभाठा) एयरपोर्ट के विकास के लिये 27 करोड़ रुपये मुख्यमंत्री ने घोषित की थी। इसमें से 1.84 करोड़ रुपये 3सी श्रेणी में बदलाव के लिये है। कार्य के दौरान अतिरिक्त शासकीय भूमि एयरपोर्ट के लिये उपलब्ध होने के के बाद बाउन्ड्रीवाल आदि की लम्बाई बढ़ गई है। इसके लिये अतिरिक्त राशि की आवश्यकता है। इस सम्बन्ध में कई दिन पहले नागरिक विमानन विभाग को प्रस्ताव भेजा जा चुका है, परन्तु उसे आज तक मंजूरी नहीं मिली है। इस कारण एयरपोर्ट में जारी निर्माण कार्य रुक रहा है। राज्य शासन ने हाईकोर्ट में कहा है कि इसका निर्माण समयबद्ध रुप से किया जायेगा। अतएव, अतिरिक्त राशि बाउन्ड्रीवाल मद में जारी की जाये।

3सी परिवर्तन के लिये बिलासपुर हवाई अड्डे के सभी नक्शे और ड्राइंग नये सिरे से बनाये जाने हैं। चूंकि नये बाउन्ड्रीवाल और सिक्योरिटी पोस्ट के स्थल का निर्धारण हो चुका है तथा रन-वे में कोई परिवर्तन नहीं आना है अतएव ओएलएस ( आब्स्टेकल लिमिटेशन सरफेस) सर्वे तुरंत शुरू कराया जा सकता है। इस सर्वे के लिये भी आदेश जारी करना उचित होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here