सकरी के युवक से ठगे थे रुपये, नामी कंपनी की ओर से स्काइप से लिया फर्जी इंटरव्यू

बिलासपुर। बिलासपुर पुलिस ने एक ऐसे गिरोह के तीन लोगों को गुरुग्राम, गुड़गांव से गिरफ्तार किया है जो दिल्ली एवं हरियाणा में कॉल सेंटर चलाकर ठगी करता था। ये लोग नामी जॉब पोर्टल साइट्स से डेटा चुराकर बेरोजगार युवकों को निशाना बनाते थे। कार्रवाई सकरी के एक युवक की शिकायत के बाद हुई है जिसके साथ पौने 6 लाख रुपये की धोखाधड़ी की गई है। इनसे पौने चार लाख की बरामदगी भी की गई है।

गिरफ्तार सभी आरोपी साहिल अली, रफिउल इस्लाम, आलोक पॉल गुड़गांव हरियाणा के हैं। इन्होंने अब तक फर्जी पहचान पत्र के जरिये सिम कार्ड खरीदा और जॉब की साइट में रजिस्ट्रेशन करने वाले बेरोजगारों से सम्पर्क किया। उन्हें विदेशों में 80 लाख रुपये तक के पैकेज में नौकरी दिलाने का भरोसा दिलाया। भरोसे के लिये वे वही प्रक्रिया पूरी करते रहे जो आम तौर पर इंटरव्यू में होता रहा है। पंजीयन शुल्क, ऑनलाइन ट्रेनिंग शुल्क, एप्पिट्यूट टेस्ट, इंटरव्यू प्रिपेशन, प्लेसमेंट, ऑफर लेटर आदि के नाम से रुपये डलवाते गये। यहां तक कि वे स्काइप से ऑनलाइन फर्जी इंटरव्यू भी लेते रहे।

सकरी, तखतपुर के आशीष सिंह ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसने अलग-अलग कम्पनियों में जॉब के लिये आवेदन दिया था। कुछ दिन बाद फ्यूचर कंपनी का एचआर बताकर ऋषभ गुप्ता तथा फाइनेंसियल हेड महेस माथुर ने दुबई की एक बड़ी कम्पनी आर्सेल मित्तल में 80 लाख रुपये सालाना पैकेज पर नौकरी देने के नाम पर किश्तों में 5 लाख 67 हजार रुपये जमा कराये। ये रुपये जॉब इंटरव्यू, डिग्री व एक्सपेरियेंस सर्टिफिकेट वेरिफिकेशन, एप्टिट्यूट टेस्ट इंटरव्यू, प्रिपेशन ट्रेनिंग, प्लेसमेंट ऑफर और ज्वाइनिंग लेटर के नाम पर लिये गये।

शिकायत के बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू की और दिल्ली, हरियाणा के लिए एक टीम रवाना की। तीन दिन तक टीम ने अपनी सूझबूझ दिखाते हुए फर्जी कॉल सेंटर को ढूंढ लिया और आरोपियों को गिरफ्तार कर बिलासपुर लेकर टीम आ गई।

आरोपियों से छापेमारी के बाद दो लैप टॉप, दो की पैड मोबाइल फोन, अन्य स्मार्ट फोन व नगद 3 लाख 70 हजार रुपये जब्त किये गये। तीनों आरोपी गिरफ्तार कर बिलासपुर लाये गये।

बेरोजगार युवक के साथ हुई ठगी को पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने गंभीरता से लिया और उन्होंने गिरोह का पता लगाने के लिये एएसपी उमेश कश्यप, सीएसपी स्नेहिल साहू, साइबर सेल के नोडल अधिकारी निमेश बरैया को निर्देश दिया। आरोपियों को पकड़ने तारबाहर थाना प्रभारी कलीम खान व उनकी टीम रवाना की गई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here