नई दिल्ली। नवंबर में उत्तर प्रदेश में होने वाले राज्यसभा चुनाव को देखते हुए बहुजन समाज पार्टी मुसीबत में घिरी नजर आ रही है। दरअसल बसपा के प्रत्याशी रामजी गौतम के दस प्रस्तावकों में से 5 ने अपना प्रस्ताव वापस ले लिया है। ऐसे में मायावती के लिए ये कदम काफी परेशान करने वाला है। गौरतलब है कि जिन प्रस्तावकों ने अपना प्रस्ताव वापस लिया है, वो बुधवार सुबह ही समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव से मुलाकात की थी। इस मुलाकात के बाद ही बसपा में बगावत के सुर दिखाई देने लगे हैं। बता दें कि बीएसपी के पांच विधायक बुधवार सुबह अचानक विधानसभा में अपना प्रस्ताव वापस लेने पहुंचे, जिससे यूपी की राजनीति में सरगर्मी बढ़ गई। जिन्होंने अपना प्रस्ताव वापस लिया है उनमें बहुजन समाज पार्टी के असलम चौधरी, असलम राईनी, मुज्तबा सिद्दिकी, हाकम लाल बिंद, गोविंद जाटव के नाम शामिल हैं। बता दें कि कल ही असलम चौधरी की पत्नी ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ली थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here