रायपुरः मरवाही चुनाव की तारीख जहां एक ओर नजदीक आती जा रही है वहीं दूसरी ओर जोगी परिवार पर जाती का मामला गरमाता जा रहा है, अब जोगी परिवार की बहू ऋचा जोगी पर फर्जी जाति आंच आ पहुंची है. जिला जाति स्तरीय छानबीन समीती ने अमित जोगी की पत्नी ऋचा जोगी को नोटिस जारी कर इस पर स्पष्टीकरण मांगा है. जिला जाति सत्यापन समिति ने ऋचा जोगी को 8 अक्टूबर को तलब किया है.अगर इस मामले में ऋचा जोगी सत्यापन समिति के समक्ष उपस्थित नहीं उपस्थित होती हैं या फिर उनके तरफ से कोई जवाव नहीं आता तो तो एकपक्षीय कार्रवाई होने की भी सूचना मिल रही है.वहीं ऋचा जोगी का जाति मामले को लेकर कांग्रेस राजभवन तक पहुंच गई है. कांग्रेस के आदिवासी विधायकों ने राजभवन पहुंचकर ऋचा जोगी की जाति को निरस्त करने की मांग की है.मुंगेली कलेक्टर ने कहा कि कार्रवाई हो रही है. इधर ऋचा जोगी के जाति प्रमाण पत्र को लेकर उपजे नए विवाद पर अमित जोगी ने ट्वीट कर कहा है कि अपनी बहू की इज्जत में हाथ डालने वालों को मरवाही अब जवाब देगा. अमित जोगी ने ट्वीट कर कहा कि ‘जब मेरी धर्मपत्नी डॉक्टर ऋचा जोगी का पैतृक परिवार कम से कम पाँच दशकों से अनुसूचित जनजाति वर्ग से सरकारी नौकरियाँ करते आ रहा है, तब तो किसी को उनकी जाति की याद नहीं आई. आज ऋचा का केवल एक ही दोष है कि वो स्वर्गीय अजीत जोगी जी और डॉक्टर रेनु जोगी जी की बहु, मेरी धर्मपत्नी और मेरे दो महीने बेटे की माँ है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here