Home अपडेट महापौर ने किया तोरवा क्षेत्र में 20 लाख के निर्माण कार्यों का...

महापौर ने किया तोरवा क्षेत्र में 20 लाख के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन…

 

मंत्री अमर अग्रवाल के जनसंपर्क के दौरान तोरवा वार्ड क्रमांक 39 महाराणा प्रताप नगर के लोगों ने सीसी सड़क व नाली निर्माण और वार्ड क्रमांक 40 विवेकानंद नगर के निवासियों ने भोजली, दुर्गा व गणेश विसर्जन के लिए पचरी और चबुतरा निर्माण की मांग की थी। जिसके बाद तोरवा क्षेत्र में शनिवार महापौर किशोर राय ने क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के साथ करीब 20 लाख के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया। इससे वार्ड क्रमांक 39 महाराणा प्रताप नगर में 8 लाख रुपए की लागत से सीसी सड़क व नाली का और वार्ड क्रमांक 40 विवेकानंद नगर पटेल मोहल्ला में पचरी व चबुतरा का निर्माण होगा। निर्माण कार्य को लेकर मंत्री अमर अग्रवाल ने निगम प्रशासन को स्टीमेंट तैयार करने को कहा था। स्टीमेंट तैयार होने के बाद कार्यों का टेंडर दिया गया। इसके बाद ठेकेदार को कार्य सौंपकर शनिवार निर्माण शुरू करने भूमिपूजन किया गया। इस दौरान महापौर ने कहा कि पचरी और चबुतरा निर्माण क्षेत्र के निवासियों को प्रतिमा विसर्जन व अन्य कार्यों को करने में सुविधा मिलेगी इसी तरह महाराणा प्रताप नगर मे सड़क व नाली निर्माण से पानी निकासी की समस्या दूर होगी और आने जाने में सुविधा होगी। भुमिपूजन कार्य में जोन प्रभारी उदय मजूमदार, पार्षद तज्जमुल हक, मोती लाल गंगवानी, शिबु दत्ता, बसंत पटेल, शंकर यादव व क्षेत्र के अन्य निवासी मौजूद थे।

मोबाइल वितरण केंद्रों का लिया जायजा

भूमिपूजन के बाद महापौर किशोर राय ने गुजराती भवन टिकरापारा सहित अन्य जगहों पर लगे मोबाइल वितरण शिविर का निरीक्षण किया और हितग्राहियों से बातचीत कर मोबाइल उपयोग की जानकारी दी। टिकरापारा शिविर में एक हितग्राही ने मोबाइल मिलने पर सबसे पहला कॉल महापौर किशोर राय को किया।

NO COMMENTS