Home अपडेट सरकार का विकास पर ध्यान नहीं, राजनीतिक विरोधियों को प्रताड़ित करना एकमात्र...

सरकार का विकास पर ध्यान नहीं, राजनीतिक विरोधियों को प्रताड़ित करना एकमात्र एजेंडा-धर्मजीत सिंह

छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस (जोगी) नेता लोरमी विधायक धर्मजीत सिंह ठाकुर।

बिलासपुर । छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस (जे) से लोरमी विधानसभा क्षेत्र के विधायक धर्मजीत सिंह ठाकुर ने आज कहा कि सरकार का ध्यान विकास कार्यों की ओर नहीं है,जिसके लिए जनता ने उन्हें चुना है। उनका एकमात्र एजेंडा अपने राजनीतिक विरोधियों को प्रताड़ित करना रह गया है।

पेन्ड्रा सेशन कोर्ट में अमित जोगी की जमानत याचिका पर होने वाली सुनवाई को लेकर यहां पहुंचे धर्मजीत सिंह ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि अमित जोगी को दर्ज एक पुरानी रिपोर्ट पर इस तरह से गिरफ्तार किया गया है मानो वह कोई दुर्दांत अपराधी हो। मुख्यमंत्री यह तर्क देकर नहीं बच सकते कि कानून अपना काम कर रहा है। कवर्धा के आबकारी दफ्तर में एक बैगा आदिवासी की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। इस मामले में धारा 302 के तहत अपराध दर्ज किया गया है। इसके बावजूद किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया। मरवाही सहित कई स्थानों पर पुलिस अभिरक्षा में मौत की घटनाएं हुई हैं लेकिन किसी मामले में अब तक अपराध दर्ज नहीं किया गया। बस्तर में आपराधिक तत्वों ने हजारों एकड़ जमीन में पेड़ काट डाले, उन पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। चिट फंड कम्पनियों के मालिक हजारों करोड़ रूपये हड़प कर भाग गये उनकी गिरफ्तारी नहीं हो रही है। क्या कानून वहां अपना काम नहीं कर रहा है। क्या पुलिस, प्रशासन को इनके लिए फुरसत नहीं है?

धर्मजीत सिंह ने कहा कि राजनैतिक विरोधियों पर की जा रही इस तरह की बदले की कार्रवाई की वे कड़ी निंदा करते हैं। ऐसी कार्रवाई के बावजूद हम डरने वाले नहीं है, हम विपक्ष के रूप में जनता के मुद्दों पर अपनी आवाज उठाते रहेंगे।

जनता कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा मुख्यमंत्री निवास के सामने आयोजित प्रदर्शन के कार्यक्रम पर धर्मजीत सिंह ने कहा कि अमित जोगी पर की गई बदलागढ़ की कार्रवाई से लोगों में रोष है और उसकी स्वाभाविक अभिव्यक्ति हो रही है।

NO COMMENTS