Home अपडेट कांग्रेसियों ने पुतला फूंककर विरोध जताया, इधर डॉ. बांधी ने अपने विवादित...

कांग्रेसियों ने पुतला फूंककर विरोध जताया, इधर डॉ. बांधी ने अपने विवादित बयान पर माफी मांगी

डॉ. कृष्ण मूर्ति बांधी, भाजपा।

सतनामी समाज पर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए वीडियो कल हुआ था वायरल

बिलासपुर। भाजपा विधायक व पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ. कृष्णमूर्ति बांधी ने अपने भाषण का वीडियो वायरल होने के बाद सतनामी समाज से माफी मांग ली है। आज पूर्व विधायक दिलीप सिंह लहरिया और उनके समर्थकों ने डॉ. बांधी का पुतला जलाकर उनके बयान की निंदा की।

ज्ञात हो कि कल कांग्रेस ने ट्विटर पर एक वीडियो जारी किया था जिसमें डॉ. बांधी को एक सभा में सतनामी समाज के विरुद्ध आपत्तिजनक बातें कहते हुए सुना गया था। डॉ. बांधी ने कहा कि सतनामी समाज आशीर्वाद देना कम जानता है, गालियां ज्यादा देता है। ये कहते हैं कि रोड भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई, बांधी ने कमीशन खाया है।

वीडियो क्लिप को कई लोगों ने अलग से भी कई लोगों ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। डॉ. बांधी के बयान के विरोध में आज सुबह पूर्व कांग्रेस विधायक दिलीप सिंह लहरिया ने पुतला फूंका और उनसे माफी की मांग की।

डॉ. बांधी ने सतनामी समाज से माफी मांगी और कहा कि वीडियो को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया। उन्होंने कहा कि सभी के साथ मिलकर उन्हें क्षेत्र का विकास करना है।

यह वीडियो ग्राम पचपेड़ी की सभा के दौरान तैयार किया गया था जहां डॉ. बांधी व सांसद अरुण साव एक सीसी रोड का उद्घाटन करने के लिये पहुंचे थे।

-0-0-

NO COMMENTS