Home अपडेट लमनी में प्रो. खेड़ा के लिए श्रद्धांजलि सभा, सैकड़ों बैगा आदिवासियों सहित...

लमनी में प्रो. खेड़ा के लिए श्रद्धांजलि सभा, सैकड़ों बैगा आदिवासियों सहित शहर के लोग शामिल हुए

प्रो. खेरा के लिए रखी गई शोकसभा में उपस्थित लोग।

बिलासपुर। ग्राम लमनी में भारी बारिश के बावजूद बैगा आदिवासियों के शिक्षा, स्वास्थ, चिकित्सा, रहन सहन एवं विकास के लिए प्रोफेसर स्व. डॉ प्रभुदत्त खेरा के शांति भोज सभा में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए जिनमें आसपास के गांवों के बैगा आदिवासी भी बड़ी संख्या में शामिल थे।

डॉ. खेड़ा को श्रद्धांजलि अर्पित करने उनके नजदीकी वरिष्ठ अधिकारी आर.पी मंडल, डॉ खेड़ा से निकट से जुड़े रहे प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री अटल श्रीवास्तव व संदीप चोपडे ने मिलकर उनकी कर्मभूमि लमनी में शांति भोज का आयोजन किया। सभा में स्कूल के छोटे बच्चे भी उपस्थित थे जिन्हें डॉ खेडा बहुत प्यार करते थे। उन्हें स्कूल की पाठ्य पुस्तक सामग्री प्रदान की। डॉ खेडा के भांजे भी इस सभा में उपस्थित थे।

शांति भोज में प्रमुख रूप से पूर्व सांसद लखन लाल साहू, प्रदेश सचिव महेश दुबे,प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय, बिलासपुर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी दो के अध्यक्ष अरविंद शुक्ला, शहर महामन्त्री देवेंद्र सिंह बाटू, पार्षद चन्द्र प्रदीप बाजपेयी, एस आर टाटा, प्रशांत सिंह, केंवची से कुकू साठे आदि उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित करने पहुंचे।

तीन दशक से अधिक समय तक अचानकमार अभयारण्य के ग्राम लमनी में आदिवासियों की सेवा करने वाले प्रो. खेड़ा का 91 वर्ष की आयु में बिलासपुर के अपोलो अस्पताल में बीते 23 सितम्बर को निधन हो गया था।

 

NO COMMENTS