सहकारी समिति के माध्यम से क्रय कर सकते है वर्मी कम्पोस्ट खाद

मुंगेली | राज्य शासन की महत्वाकांक्षी योजना गोधन न्याय योजना के तहत गोठानों के माध्यम से निर्धारित दर पर गोबर की खरीद कर महिला स्व सहायता समूहों द्वारा वर्मी कम्पोस्ट खाद तैयार किया जा रहा है।  कलेक्टर श्री पी.एस.एल्मा के कुशलमार्ग दर्शन में गोठानों में उत्पादित वर्मी कम्पोस्ट खाद की गुणवत्ता परीक्षण एवं पैकेजिंग इत्यादि का कार्य महिला स्व सहायता समूहो द्वारा निर्धारित मापदण्डो के अनुरूप किया जा रहा है।  जो जैविक खाद के रूप में पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। कलेक्टर  एल्मा ने बताया कि कोई भी व्यक्ति को गोठान से उत्पादित वर्मी कम्पोस्ट खाद को सहकारी समिति के माध्यम से निर्धारित दर पर क्रय कर सकते है। क्रय करने के उपरांत वर्मी कम्पोस्ट खाद को गोठान से ही प्राप्त कर सकते है। उन्होने बताया कि वर्मी कम्पोस्ट खाद से रासायनिक उर्वरकों के नकारात्मक साइड इफैक्ट से निजात मिलेगी और भूमि की उर्वरता भी सुरक्षित रहेगी।  उन्होने लोगों को जैविक खाद के रूप में वर्मी कम्पोस्ट खाद का उपयोग करने की सलाह दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here