Home अपडेट स्वच्छता सर्वेक्षण में बिलासपुर को प्रदेश में दूसरा स्थान, तेज उभरते शहर...

स्वच्छता सर्वेक्षण में बिलासपुर को प्रदेश में दूसरा स्थान, तेज उभरते शहर का भी अवार्ड

रायपुर में आयोजित कार्यक्रम में मंत्री अग्रवाल ने किया सम्मानित, सभी शहरों में शौचालयों का इस्तेमाल निःशुल्क करने की घोषणा 

 

स्वच्छता के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने पर नगर निगम बिलासपुर को दो और अवार्ड आज दिए गए। रायपुर में आयोजित कार्यक्रम में नगरीय निकाय मंत्री अमर अग्रवाल ने महापौर किशोर राय, सभापति अशोक विधानी, कमिश्नर सौमिल रंजन चौबे और निगम की टीम को स्वच्छता सर्वेक्षण में प्रदेश में द्वितीय स्थान प्राप्त करने और सबसे तेज उभरता हुआ शहर के अवार्ड से सम्मानित किया।

बुधवार को रायपुरके वीडब्ल्यू केनियन होटल में नगरीय निकाय संचालनालय द्वारा सम्मान समारोह व एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया था। इसमें प्रदेश के सभी नगरीय निकाय के मेयर, कमिश्नर, सभापति, अध्यक्ष व सीएमओ को बुलाए गए थे। कार्यक्रम की शुरुआत में सम्मान समारोह से हुई। इस दौरान नगरीय निकाय व विकास मंत्री अग्रवाल ने नगर निगम बिलासपुर को स्वच्छता सर्वेक्षण में प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त करने और सर्वेक्षण की रैकिंग पर सबसे तेज उभरता हुआ शहर के अवार्ड से सम्मानित किया। कार्यक्रम में निगम की सर्वेक्षण टीम सहायक अभियंता सोमशेखर विश्वकर्मा, उपअभियंता श्रीकांत नायर, हर्षित आजमानी, स्वच्छता समन्वयक आदर्श चतुर्वेदी भी उपस्थित थे।

अवार्ड प्राप्त करने पर मेयर राय ने शहरवासियों के सहयोग और जागरूकता की सराहना करते हुए शहर को इसी तरह स्वच्छ बनाए रखने की अपील की। सभापति अशोक विधानी ने कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2018 में बिलासपुर नगर निगम को देश में 22वां व प्रदेश में दूसरा स्थान मिला। यह निगम के अधिकारियों व कर्मचारी ही नहीं बल्कि शहर के सभी नागरिकों के महनत का परिणाम है। कमिश्नर चौबे ने कहा कि शहर में स्वच्छता बनाए रखने के लिए शहरवासियों का पूरा सहयोग मिला। इसी का ही नतीजा है कि शहर स्वच्छता की श्रेणी में नए-नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। आने वाले समय में शहर की स्वच्छता और बेहतर करने का प्रयास किया जाएगा। इस दौरान उन्होंने शहरवासियों से इसी तरह सहयोग बनाए रखने की बात कही। कार्यक्रम में नगरीय निकाय विशेष सचिव निरंजन दास व संचालनायलय व मंत्रालय के अधिकारी उपस्थित थे।

सम्मान समारोह के बाद कार्यशाला का आयोजन हुआ। कार्यशाला में भारत सरकार से आए आरएस सिंह व डा. रामाकांत ने प्रदेश के सभी 168 यूएलबी के जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों को स्वच्छता सर्वेक्षण 2019, स्टार रैटिंग, ओडीएफ प्लस व ओडीएफ प्लस प्लस गाइड लाइन व प्रोटोकाल की जानकारी दी।

शौचालयों का इस्तेमाल का कोई शुल्क नहींः

छत्तीसगढ़ के शहरी क्षेत्रों में संचालित सामुदायिक शौचालयों का इस्तेमाल आम नागरिक अब निःशुल्क कर पाएंगे। राज्य सरकार ने इसके लिए स्वच्छता श्रृंगार योजना शुरू करते हुए निर्धारित शुल्क समाप्त कर दिया है। नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री  अमर अग्रवाल ने आज राजधानी रायपुर में स्वच्छ सर्वेक्षण-2019 संबंधी राज्य स्तरीय कार्यशाला का शुभारंभ करते हुए यह जानकारी दी।

NO COMMENTS