बिलासपुर। नवगठित गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिला 10 फरवरी से अस्तित्व में आएगा। नये जिले के आकार लेने की अनुभूति से इस आदिवासी अंचल के लोगों में भारी उत्साह दिखाई दे रहा है।

इस जिले में तीन तहसील एवं तीन विकासखंड गौरेला, पेण्ड्रा एवं मरवाही होंगे। तीनों विकासखंड के 162 पंचायतों के अंतर्गत कुल 225 गांव नए जिले में होंगे। गौरेला विकासखंड में 50 ग्राम पंचायत के अंतर्गत 87 गांव, पेण्ड्रा विकासखंड में 39 ग्राम पंचायत अंतर्गत 52 गांव तथा मरवाही विकासखंड में 73 ग्राम पंचायत अंतर्गत 86 गांव नये जिले में होंगे। कुल 86 पटवारी हल्के इस नए जिले में होंगे।

गौरेला तहसील के अंतर्गत 31, पेण्ड्रा तहसील के अंतर्गत 21 एवं मरवाही तहसील के अंतर्गत 34 पटवारी हल्के तथा कुल 10 राजस्व निरीक्षक मंडल हांेगे। जिसमें गौरेला तहसील के अंतर्गत 3 पेण्ड्रा तहसील के अंतर्गत 3 एवं मरवाही तहसील के अंतर्गत 4 राजस्व निरीक्षक मंडल होंगे। वहीं गौरेला विकासखंड के अंतर्गत 2 जिला पंचायत सदस्य के वार्ड एवं 16 जनपद सदस्य के वार्ड, पेण्ड्रा विकासखंड के अंतर्गत एक जिला पंचायत का वार्ड एवं 12 जनपद सदस्यों का वार्ड तथा मरवाही विकासखंड के अंतर्गत 2 जिला पंचायत के वार्ड एवं 22 जनपद सदस्यों के वार्ड आएंगे।
प्रदेश के नए जिले गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही की 4 लाख 14 हजार 3 सौ 27 की आबादी है। जिसमें गौरेला विकासखंड की आबादी 1 लाख 1 हजार 2 सौ 55 तथा गौरेला शहर की आबादी 18 हजार 1 सौ 65 है। पेण्ड्रा विकासखंड की आबादी 71 हजार 3 सौ 61 तथा पेण्ड्रा शहर की आबादी 14 हजार 1 सौ 20 है एवं मरवाही विकासखंड की आबादी 1 लाख 31 हजार 5 सौ 19 है।
नया जिला गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही का क्षेत्रफल 1978 वर्ग किलोमीटर का रहेगा। गौरेला तहसील का क्षेत्रफल 778.10 वर्ग किलोमीटर जिसमें गौरेला ग्रामीण क्षेत्र का क्षेत्रफल 753.10 वर्ग किलोमीटर एवं गौरेला शहर का क्षेत्रफल 25 वर्ग किलोमीटर है। इसी तरह से पेण्ड्रा तहसील का क्षेत्रफल 510 वर्ग किलोमीटर है जिसमें 491.33 वर्ग किलोमीटर ग्रामीण क्षेत्र का एवं 18.67 वर्ग किलोमीटर पेण्ड्रा शहर का क्षेत्रफल शामिल है।

मरवाही तहसील का क्षेत्रफल 690 वर्ग किलोमीटर है। जिले का कुल सिंचित रकबा 6290 हेक्टेयर एवं कुल असिंचित रकबा 64352 हेक्टेयर है। इस जिले में मरवाही विधान सभा के 200 ग्राम एवं कोटा विधानसभा के 25 ग्राम एवं कोरबा लोकसभा क्षेत्र के 200 ग्राम एवं बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र के 25 ग्राम समाहित है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here