बिलासपुर। ‘ऑपरेशन विराट’ को सफल बनाने वाली पुलिस टीम को आज एक समारोह में पुलिस महानिदेशक डीएम अवस्थी ने सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रदेश में जनता की शिकायतों की तुरंत सुनवाई के लिए कम्युनिटी पुलिसिंग की जायेगी, जिसकी शुरूआत बिलासपुर से होगी।

विराट सराफ को अपहरणकर्ताओं से सफलतापूर्वक छुड़ाने और आरोपियों को पकड़कर सीखचों में भिजवाने के लिए बिलासपुर रेंज और दूसरे जिलों के पुलिस अधिकारियों से लेकर मैदानी स्तर पर काम करने वाले पुलिस कर्मियों ने अपनी विशिष्ट क्षमता का परिचय दिया। उन्हें शहरवासियों, प्रदेश के लोगों के साथ अपने विभाग से भी भरपूर सराहना मिली।

इसी परिप्रेक्ष्य में ‘ऑपरेशन विराट’ को सफल बनाने वाली टीम को पुरस्कृत करने के लिए पुलिस महानिदेशक डीएम अवस्थी खुद बिलासपुर पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि बिलासपुर में सामुदायिक पुलिसिंग के लिए टीम बनाई जायेगी जो क्रम से प्रत्येक जिले में शुरू होगी। आम लोगों की शिकायत थाने स्तर तक ही सुलझनी चाहिए और एसपी तथा उच्चाधिकारियों तक आने की नौबत नहीं आनी चाहिए।

राजनांदगांव जिले की सीमा से सटे महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में नक्सली हमले में 16 जवानों के शहीद होने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए अवस्थी ने कहा कि हालांकि यह महाराष्ट्र की घटना है पर हमारे यहां भी नक्सली गतिविधियां बहुत हैं। वे जल्द ही बस्तर में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की बैठक लेंगे और ताजा घटनाक्रम के अनुसार नक्सलियों से निपटने के लिए नये कदम उठाये जाएंगे। उन्होंने कहा कि सरकार इस मसले से निपटने के लिए क्या नीतिगत फैसला लेती है उस पर वे नहीं जायेंगे पर नक्सलियों से निपटने के लिए जो सही रणनीति होगी वह अपनाई जायेगी। उन्होंने कहा कि पुलिस कर्मचारियों को साप्ताहिक अवकाश देने के मामले में रोस्टर  तैयार किया जा रहा है। अवकाश की सुविधा से निरीक्षक और उसके नीचे के स्तर के अधिकारी कर्मचारी लाभान्वित होंगे।

आईजी सहित 30 को किया सम्मानित और दिये नगद पुरस्कार

पुलिस महानिदेशक डीएम अवस्थी ने पुलिस महानिरीक्षक प्रदीप गुप्ता, पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा, पुलिस अधीक्षक दुर्ग प्रखर पांडेय,  पुलिस अधीक्षक बालोद एमएल कोटवानी, एएसपी बिलासपुर ओमप्रकाश शर्मा,  नगर पुलिस अधीक्षक विश्व दीपक त्रिपाठी सहित निरीक्षक से लेकर आरक्षक तक के 30 पुलिस जवानों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया और नगद पुरस्कार दिये।

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here