Home Uncategorized डायरिया का एक और केस मिला पर स्थिति में सुधार, सीएमएचओ पहुंचे...

डायरिया का एक और केस मिला पर स्थिति में सुधार, सीएमएचओ पहुंचे हालात जानने के लिए

चिकित्सकों का दल नवागांव में प्रभावितों से मिलने पहुंचा।

करगीरोड( कोटा)। विधायक आदर्श ग्राम नवागांव (सलका) में ङायरिया पर कुछ नियंत्रण हुआ है। हालांकि एक बच्ची को फिर आज उल्टी दस्त की शिकायत हुई। सीएमएचओ डॉ. प्रमोद महाजन ने पहुंचकर कोटा में अस्पताल का निरीक्षण किया और सलका नवांगांव जाकर मरीजों का हाल जाना।

महाजन ने करीब आधे घंटे तक अस्पताल परिसर का निरीक्षण किया। उन्होंने कोटा में पानी टंकी, अस्पताल परिसर साफ सफाई रखने के लिए निर्देश दिए और एक्स रे मशीन को जल्द ही चालू करने कहा ।वहां से  नवागांव सलका में ङायरिया के मरीजो को हालत जानने पहुंचे। उनके रहते में ही एक बच्ची दुर्गा यादव (5 वर्ष) पिता लक्ष्मण यादव को उल्टी दस्त होने की जानकारी मिली। उसे उपचार के लिए नवागांव के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

डॉ.  महाजन ने उप स्वास्थ्य केंद्र में ए एम ओ डॉ. लीलावती साहू को जरनल वार्ड के बिस्तरों में मच्छरदानी लगाने को कहा। उन्होंने नवागांव (सलका) अस्पताल में भर्ती डायरिया के मरीजों की विशेष रूप से देख रेख करने को भी कहा ।

सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में जिला व कोटा टीम आते ही गांव के सरपंच पति सीताराम नेता उप सरपंच विनोद विश्वकर्मा, सचिव तिलक कोले व गांव वाले उपस्थित थे। इधर सरपंच सचिव की लापरवाही फिर दिखाई दे रही है। यहां पीएचई विभाग से पीने के पानी के बोर नाली के पास कराया जा रहा है। बोर से गंदा पानी निकलने की आशंका है। जनपद सदस्य धर्मेन्द्र देवगन और अन्य जनप्रतिनिधियों का कहना है कि जगह की कमी के कारण ऐसा करना पड़ रहा है। पीएचई के एसडीओ पी के पाठक ने कहा कि जहां सरपंच ने कहा हम वहीं बोर कर रहे हैं।

NO COMMENTS