रायगढ़। नगर निगम की पार्षद संजना शर्मा की आत्महत्या के मामले में पुलिस ने एक न्यूज पोर्टल के संचालक को गिरफ्तार किया है। अपने सुसाइडल नोट में मृतक ने उस पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है।

पार्षद संजना शर्मा की मौत कल दोपहर अस्पताल में मौत हो गई थी। उसने सुबह जहर खाया था, ऐसा अनुमान लगाया गया है। हालांकि पुष्टि के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट की प्रतीक्षा की जा रही है। संजना शर्मा के कमरे से पुलिस ने रायगढ़ थाना प्रभारी को संबोधित एक सुसाइडल नोट भी बरामद किया है जिसमें लिखा है कि पत्रकार अमित पांडेय हमेशा द्वारा मेरे विरुद्ध झूठे, बेबुनियाद आरोप व संदेह के आधार पर अपने वेब पोर्टल व फेसबुक में लिखा जा रहा है, जिसे पढ़कर दुख होता है। इन समाचारों से क्षुब्ध होकर यदि भविष्य में कोई ऐसा काम कर लूं जिससे मेरी मृत्यु या गंभीर संताप हो तो उसका एकमात्र कारण पत्रकार अमित पांडेय और उसके झूठे समाचार होंगे। इस पत्र को सुसाइड लेटर मानकर पुलिस जांच कर रही है। इस आधार पर धारा 306 आईपीसी के तहत अपराध दर्ज कर पत्रकार अमित पांडेय को गिरफ्तार किया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है।

पार्षद संजना शर्मा द्वारा परसों रात चूहामार दवा ज्यादा मात्रा में खा लेने की आशंका थी। उसकी तबियत बिगड़ने पर रात में डॉक्टर को भी घर बुलाया गया था। उसे दवाएं दी गई थी, जिसके बाद वह सो गई थी। अगले दिन सुबह उनकी तबियत फिर बिगड़ी और दोपहर में मौत हो गई। पार्षद संजना शर्मा के अस्पताल में दाखिल होने की खबर मिलने पर कांग्रेस के कुछ पार्षदों ने पुलिस अधिकारियों से मुलाकात भी की। उन्होंने बताया कि जो पत्र पुलिस को मिला है वह संजना शर्मा ने उन्हें वाट्सएप पर भी भेजा था। इस बारे में वे संजना शर्मा से पूछताछ करना चाहते थे लेकिन उसकी मौत हो गई।

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here