Home अपडेट पीएम केयर फंड में एनटीपीसी इंडिया की ओर से दिये गये 257.50...

पीएम केयर फंड में एनटीपीसी इंडिया की ओर से दिये गये 257.50 करोड़, कर्मचारियों का एक दिन का वेतन भी शामिल

एनटीपीसी संयंत्र, सीपत।

बिलासपुर। कोरोना से  निपटने के लिए एनटीपीसी द्वारा पीएम केयर फंड में 257.5 करोड रुपये की सहायता दी है। इसमें कर्मचारियों का एक दिन का वेतन के रुप में रु. 7.5 करोड भी सम्मिलित है। इस के अलावा देशभर में विभिन्न परियोजना के माध्यम से 31 मार्च तक 11 करोड रुपया करोना के रोकथाम के लिए खर्चा किया गया है।

यह भी पढ़ेः एनटीपीसी सीपत में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बिजली उत्पादन जारी

NO COMMENTS