Home अपडेट एनटीपीसी सीपत संयंत्र को पावर लोडेड फैक्टर में पूरे देश में पहला...

एनटीपीसी सीपत संयंत्र को पावर लोडेड फैक्टर में पूरे देश में पहला स्थान, राष्ट्रीय औसत से काफी आगे

एनटीपीसी संयंत्र सीपत।

बिलासपुर। एनटीपीसी सीपत संयंत्र ने वित्त वर्ष 2018-19 में विद्युत उत्पादन में बेहतर प्रदर्शन करते हुए पूरे देश के कोयला विद्युत संयंत्रों में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। एनटीपीसी सीपत परियोजना ने इस वित्तीय वर्ष में 91.58 प्रतिशत पॉवर लोडेड फैक्टर (पीएलएफ) पर 23907.12 मिलियन यूनिट विद्युत का उत्पादन किया है, जो राष्ट्रीय औसत से काफी आगे है।

पीएलएफ जितना अधिक होता है, प्रति यूनिट विद्युत उत्पादन की लागत उतनी ही कम होती है। एनटीपीसी सीपत सयन्त्र की कुल स्थापित क्षमता 2980 मेगावॉट है जिसने पिछले वित्त वर्ष 2016-17 में 23 हजार 778 मिलियन यूनिट की उत्पादन के रिकार्ड को और बेहतर करते हुए 2018-19 में 91.58 पीएलएफ पर 23 हजार 907 मिलियन यूनिट विद्युत का उत्पादन किया, जो कि राष्ट्रीय पीएलएफ औसत 61.01 प्रतिशत से काफी अच्छा है। एनटीपीसी सीपत विद्युत उत्पादन में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए एक नया आयाम स्थापित किया है। सीपत स्टेशन को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए वर्ष 2016-17  एवं 2017-18 में स्वर्ण शक्ति अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है । इसके साथ ही वर्ष 2016-17 में उत्कृष्ट टाउनशिप का अवार्ड भी एनटीपीसी सीपत को प्राप्त हुआ। सीपत स्टेशन एनटीपीसी की प्रथम सुपर क्रिटिकल तकनीक आधारित संयन्त्र है, जहां देश की प्रथम 765 केवी का ट्रान्समिशन लाइन भी स्थापित है।

NO COMMENTS