Home अपडेट एनटीपीसी द्वारा स्कूल बैग एवं छतरियों का वितरण, बच्चों को पढ़ाई व...

एनटीपीसी द्वारा स्कूल बैग एवं छतरियों का वितरण, बच्चों को पढ़ाई व स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने की सलाह

स्कूल बैग व छतरी वितरण कार्यक्रम।

बिलासपुर। नैगम सामाजिक दायित्व विभाग एवं संगवारी महिला समिति की संयुक्त प्रयास से ग्राम नवाडीह एवं सीपत के तीन स्कूलों  के विद्यार्थियों को 381 स्कूल बैग एवं 381 छाता संगवारी महिला समिति के अध्यक्षा कमला पद्मकुमार एवं अन्य सदस्यों द्वारा वितरित किया गया।

इस अवसर पर विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए पद्मकुमार ने पढाई में मन लगाने की सलाह दी एवं बरसात में अपना स्वास्थ्य का ध्यान रखने के लिए आग्रह किया। बरसात में विभिन्न रोग जैसे बुखार, डाइरिया जैसी बीमारी फैलती है उससे बचने के लिए सभी से आग्रह किया। उन्होंने कहा कि बीमारी के कारण स्वास्थ्य हानि होती है जिससे उनकी पढ़ाई भी प्रभावित होती है। इस अवसर नैगम सामाजिक दायित्व विभाग के अधिकारी भी उपस्थित थे।

 

NO COMMENTS