बिलासपुर। गुरु घासीदास केन्द्रीय विश्वविद्यालय की विभिन्न अध्ययनशालाओं के छात्रों ने राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा, नेट, सीजी सेट तथा गेट परीक्षा में सफलता हासिल की है। इन अखिल भारतीय प्रवेश परीक्षाओं में देशभर के स्नातक स्तर के परीक्षार्थी शामिल होते हैं। कुलपति प्रो. अंजिला गुप्ता ने छात्रों को  बधाई दी है और कहा है कि विश्वविद्यालय में शोध शिक्षा के लिए समर्पित वातावरण के चलते छात्रों ने विश्वविद्यालय को राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित किया है।

सफलता हासिल करने वाले छात्र-छात्राओं में शामिल हैंः- जैव प्रौद्योगिकी विभाग से रमेश कुमार धृतलहरे, भगवत प्रसाद देवांगन, पंकज कुमार भारती, अवुनाश कुमार सोनी, दुष्यंत कुमार एवं भूमिका तिवारी। वाणिज्य विभाग से कुंदन जांगड़े, ओमप्रकाश वर्मा, प्रिया मांडलेश्वर, सृष्टि ताम्रकार, खुश्बू पटेल, झरना बदूले, तोरन लाल वर्मा व उमेश रजक। वानिकी विभाग से अनीश कुमार सिंह, अंग्रेजी विभाग से प्रदीप कुमार, अरिन्दम मिश्रा, रामप्रसाद दत्ता, मुजफ्फर हुसैन, मासूमिनाज हुसैन, पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग से अविनाश त्रिपाठी, सूचना प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग एवं प्रौद्योगिकी अध्यययनशाला से अमित कुमार सिंह, बालकरण कुमार, गोविन्दराम धीवर, मुकुल गुप्ता, कम्प्यूटर साइंस अभियांत्रिकी से दामोदर राव अलिकाना, श्रीतेजा बानीसेटी, बसंत कुमार, हर्ष कुमार, नीतेश कुमार, संदीप कुमार वर्मा, शैलेष कुमार जाटव, सोमेश कुमार, सौरभ गुप्ता, तौरेन्द्र साहू, पारुल आनंद, निधि एक्का, मोहित शाक्य, अमन गुप्ता, ज्ञान विशाल एवं अमन कुमार।

इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग से जदुमोनी हूजूरी, मंदावा अखिला साईं, राहुल कुमार, मंजीत कुमार, आशीष झा, धनंजय के पांडे, रवि कुमार पटेल, शुभम् कुमार,सत्यजीत चौबे, प्रवीण कुमार, तुषार कुमार, सचिन कुमार तथा अखंड कुमार।

ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (गेट) इंजीनियरिंग एवं टेक्नालॉजी के तहत अलग-अलग स्नातक स्तर के विषयों की परीक्षा ली जाती है। इस अखिल भारतीय परीक्षा के जरिये देश के प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग संस्थानों, आईआईटी, एनआईटी, आईआईएससी एवं अन्य में एम. टेक, एम. ई. और पीएचडी जैसे मास्टर व डॉक्टोरल उपाधि के लिए दाखिला मिलता है। इसके अलावा देश के कई सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम भी इसी परीक्षा के जरिये अभ्यर्थियों का चयन करती है। इस राष्ट्रीय परीक्षा का उद्देश्य विद्यार्थियों की गुणवत्ता का परीक्षण और मूल्यांकन करना होता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here