Home अपडेट कोरोना पर जागरूकता लाने के लिए ऑनलाइन प्रतियोगिता में वंशिका, रानी तथा...

कोरोना पर जागरूकता लाने के लिए ऑनलाइन प्रतियोगिता में वंशिका, रानी तथा रविराज रहे प्रथम स्थान पर

कोरोना पर केन्द्रित ऑनलाइन पेंटिग प्रतियोगिता की प्रविष्ठियां। (तखतपुर)

तखतपुर (टेकचंद कारड़ा) मयांजनी सामाजिक संस्था तखतपुर के तत्वाधान में ‘मैं भी कोरोना वारियर’ नाम से कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए पेंटिंग व अन्य प्रतियोगिताएं रखी गई जिसमें प्रतिभागियों ने ऑनलाइन हिस्सा लिया।

प्रतियोगिता में वंशिका ठाकुर – प्रथम, प्रमोद नरेश –द्वितीय, मेघा थवाईत -तृतीय मानसी सोनी – चौथे, दिव्यांशी थवाईत-पांचवे तथा रौनक थवाईत-छठवें स्थान रहे। इसी प्रकार नृत्य में रानी सोनी प्रथम और अदर क्रिएटिविटी में रवि राज सोनी को प्रथम चुना गया है। पुरस्कार वितरण प्रशासन की अनुमति के पश्चात किया जायेगा, जिसकी जानकारी विजेताओं को मयांजनी सामाजिक संस्था के सदस्य के.सी. कश्यप के द्वारा व्हाट्सएप के माध्यम से दी जाएगी।

NO COMMENTS