Home अपडेट दिल्ली के लिए मार्च में केवल पांच फ्लाइट-जबलपुर प्रयागराज का अता-पता नहीं

दिल्ली के लिए मार्च में केवल पांच फ्लाइट-जबलपुर प्रयागराज का अता-पता नहीं

चकरभाठा स्थित बिलासा एयरपोर्ट।

प्रस्तावित मानव श्रृंखला आंदोलन यथावत रहेगा संघर्ष समिति का, समर्थन मिल रहा

बिलासपुर। एलायंस एयर ने 29 फरवरी के बाद मार्च महीने में भी हवाई सेवा जारी रखने की घोषणा तो कर दी है लेकिन यह सिर्फ पांच दिनों के लिए है। इसके अलावा उसकी घोषणा में जबलपुर व प्रयागराज की फ्लाइट के बारे में कोई घोषणा नहीं की गई है।

ज्ञात हो कि एलायंस एयर का तीन साल का सब्सिडी अनुबंध फरवरी माह में समाप्त हो रहा है। इसके बाद आगे यहां से फ्लाइट चलेंगी या नहीं इस पर संशय की स्थिति बनी हुई है। वर्तमान में दिल्ली के लिए सातों दिन फ्लाइट उपलब्ध है। सप्ताह में यह चार दिन जबलपुर होते हुए तथा तीन दिन प्रयागराज होते हुए जाती है। नागरिकों व जनप्रतिनिधियों द्वारा बार-बार स्थिति स्पष्ट करने की मांग करने पर एलायंस एयर ने घोषणा की है कि मार्च माह में दिल्ली के लिए हवाई सेवा जारी रहेगी। मगर यह बुकिंग मार्च माह में सीधे दिल्ली के लिए सिर्फ पांच तारीखों के लिए एक मार्च, 4 मार्च, 11, 13 और 29 मार्च को ली जा रही है। दिल्ली के लिए नियमित सेवा बंद की जा रही है। साथ ही प्रयागराज और जबलपुर की फ्लाइट सर्विस का भी पता नहीं है। उनकी भी मार्च माह के लिए बुकिंग बंद हो गई है।

हवाई सुविधा जनसंघर्ष समिति ने कहा कि हवाई सेवा पूर्ववत पूरी तरह बहाल नहीं होने के कारण 10 फरवरी को प्रस्तावित मानव श्रृंखला आंदोलन को यथावत रखा गया है। 10 फरवरी को दोपहर 12 बजे  देवकी नंदन चौक से रामसेतु होते हुए अरपा पार तक मानव श्रृंखला बनाई जायेगी। समिति ने इसकी सफलता के लिए जनसंपर्क अभियान प्रारंभ कर दिया है। अब तक जिला अधिवक्ता संघ, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, जिला एनएसयूआई, आदर्श युवा मंच, जिला ताइक्वांडो संघ और रेल्वे क्षेत्र के युवा समर्थन दे चुके हैं। अन्य संगठनों का भी समर्थन लगातार मिल रहा है।

NO COMMENTS