Home अपडेट पिंक बिलासा रनः महिला सशक्तिकरण और सेहत के लिए दो हजार शहरवासियों...

पिंक बिलासा रनः महिला सशक्तिकरण और सेहत के लिए दो हजार शहरवासियों ने लगाई दौड़

पुलिस ग्राउंड में एकत्र हाफ मैराथन में भाग लेने वाले शहरवासी।

स्मार्ट सिटी लिमिटेड एवं नगर निगम का आयोजन, शहर के अनेक संस्थाओं की रही भागीदारी

ब्रह्मा धीवर प्रथम, पीर मोहम्मद दूसरे और सुलेमान तीसरे स्थान पर रहे, काजल निषाद को विशेष पुरस्कार

बिलासपुर। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर रविवार को बिलासपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड एवं नगर निगम द्वारा आयोजित हाफ मैराथन “पिंक बिलासा रन ” में सुबह-सुबह शहरवासी जमकर दौड़े। मैराथन में लगभग सभी वर्गों के लगभग दो हजार प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।

महिला सशक्तिकरण तथा अच्छी सेहत के साथ- साथ जागरूकता का संदेश और स्मार्ट सिटी में आमजन की सहभागिता के उद्देश्य से आयोजित लगभग 5 किलोमीटर के इस दौड़ में सेमरताल निवासी ब्रह्मा धीवर ने प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया। ब्रम्हा 20 मिनट में ही दूरी तय विजेता बने। दूसरे नंबर पर रतनपुर निवासी पीर मोहम्मद और तीसरे स्थान पर रतनपुर के ही सुलेमान खान ने जगह बनाई। इसके अलावा महिलाओं में सबसे पहले मैराथन पूरा करने वाली काजल निषाद को भी सम्मानित किया गया। सभी को शील्ड और प्रमाण-पत्र देकर कमिश्नर एवं स्मार्ट सिटी के एमडी प्रभाकर पाण्डेय ने सम्मानित किया।

सुबह 6 बजे मैराथन को सांसद लखनलाल साहू, महापौर किशोर राय, संभाग आयुक्त टी सी महावर, कलेक्टर डॉ. संजय अलंग, पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा, निगम कमिश्नर तथा एमडी प्रभाकर पाण्डेय और एएसपी ओंकार शर्मा ने हरी झंडी दिखाई। दौड़ शहर के मुख्य मार्ग लिंक रोड, राजेंद्र नगर,नेहरू चौक ,नया पुल, मां महामाया चौक से पुराने पुल,रिवर व्यू उसके बाद स्व.लखीराम अग्रवाल आडिटोरियम वाले मार्ग से होते हुए वापस पुलिस ग्राउंड तक हुई।

मैराथन में पुरुष-महिलाओं के अलावा बड़ी संख्या में बुजुर्गों तथा बच्चों ने भी हिस्सा लिया। मैराथन के रूट में कुल 7 चेक प्वाइंट्स बनाए गए थे जहां से प्रतिभागियों को टोकन लेना था। इसके अलावा इन चेक प्वाइंटस में प्रतिभागियों के लिए एनर्जी ड्रिंक की भी व्यवस्था की गई थी। इससे पूर्व सुबह 5.30 बजे आयोजन स्थल पुलिस ग्राउंड में प्रतिभागी – धावक जुटने लगे थे, जिनके लिए विशेष रूप से आधे घंटे की “जुंबा” डांसिंग एक्सरसाइज का आयोजन रखा गया था, जिसमें प्रतिभागी और मौजूद शहरवासी जमकर थिरके।

मतदान की शपथ दिलाई गई

मैराथन के पूर्व कार्यक्रम स्थल में प्रतिभागियों एवं मौजूद सभी लोगों को संभाग आयुक्त महावर ने लोकतंत्र के महापर्व लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए मतदान करने की शपथ दिलाई ।

तीन साल की सुरभि और 70 साल के हरविन्दर

स्मार्ट सिटी एवं नगर निगम द्वारा शहर में पहली बार आयोजित किए गए मैराथन “पिंक बिलासा रन”में शहर के सभी वर्गों ने हिस्सा लिया। मातृ शक्ति को समर्पित इस मैराथन में तीन साल की सुरभि श्रीवास्तव से लेकर 70  साल के हरविंदर सिंह तक ने लोगों को जागरूक करने दौड़ लगाई।

महिला सशक्तिकरण को सलाम

नगर निगम कमिश्नर प्रभाकर पांडेय ने कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी संगठनों, प्रतिभागी, विशेष तौर पर पंजाबी महिला संगठन को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान उन्होंने नारी सशक्तिकरण को सलाम करते हुए कहा कि आज वर्तमान में नारी पुरुषों से कदम से कदम मिलाकर कर चल रहीं हैं।

गुरुनानकदेव जी को समर्पित भागीदारी

आदर्श पंजाबी महिला समिति का इस आयोजन में खास योगदान रहा। इ कार्यक्रम में पंजाबी, सिंधी, मुस्लिम, गुजराती, अग्रवाल समाज के संगठनों से लोगों ने भागीदारी की। कार्यक्रम को प्रोत्साहित करने के लिए गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष अमरजीत दुआ सदस्यों के साथ उपस्थित थे। आदर्श पंजाबी महिला समाज की संरक्षक शशी आहूजा, अध्यक्ष दलजीत कौर सलूजा, सचिव रोमी सलूजा सचिव मीत गंभीर मंच पर मौजूद थे।

आदर्श पंजाबी संस्था द्वारा इस आयोजन को गुरु नानक देव जी की  550 वीं वर्षगांठ को समर्पित किया। समाज के तविंदर पाल सिंह अरोरा ने गुरु नानक देव जी के संदेशों को प्रासंगिक बताया और कहा कि महिलाओं को उन्होंने अपने युग में ही ऊंची पदवी दे दी थी। कार्यक्रम को सफल बनाने में रूबी छाबड़ा, गोल्डी छाबड़ा, दीप छाबड़ा, बिन्नी सलूजा, अवि आजमानी, रिंकी गांधी, मनजीत छाबड़ा, शिल्पी सलूजा, मनप्रीत कौर मक्कड़, नरेंद्र सलूजा, शिल्पी दुआ, तेजीत गंभीर, डॉली गंभीर, तरण सलूजा, परमजीत सिंह सलूजा, मनदीप सिंह, अमरजीत सिंह सलूजा, अमोलक सिंह सलूजा, जगमोहन सिंह, दिलबाग सिंह, गुरदीप सिंह अजमानी, कुलदीप सिंह गंभीर, जगदीप सिंह मक्कड़, प्रितपाल सिंह, गुरमेज सिंह छाबड़ा आदि का सहयोग रहा।

इन संगठनों का रहा विशेष सहयोग

हाफ मैराथन पिंक बिलासा रन को सफल बनाने में आदर्श महिला पंजाबी समिति, जीव एनिमल वेल्फेयर, जीवनदीप समिति, श्री शिवम्, एचडीएफसी बैंक, बिलासपुर लेडीज़ सर्कल, बैंक ऑफ इंडिया,  जज़्बा स्पोर्टिंग क्लब, स्वाति सिंह साइक्लॉथान टीम फाउंडेशन, फूड मैनेजमेंट सोसायटी, फाउंडेशन क्रिकेट एकेडमी, कैरियर प्वाइंट स्कूल, रोटरी क्वीन्स, हैंड्स ग्रुप, लायनेस क्लब, बीएनआई, कराटे एसोसिएशन, गुजराती महिला मंडल, सिंधी महिला समाज समेत अनेक संस्थाओं का भरपूर सहयोग मिला।

NO COMMENTS