मेयर और एसएसपी की मौजूदगी में हुई कार्रवाई

बिलासपुर। कम्युनिटी पुलिसिंग के तहत सोमवार को प्रियदर्शिनी नगर और अज्ञेय नगर से सड़क पर कब्जा कर खड़ी दो दर्जन वाहनों को क्रेन से हटाया गया और रास्ता सुगम बनाया गया। वाहन मालिकों और गैरेज संचालकों को भविष्य में यातायात बाधित नहीं करने की चेतावनी दी गई है। आम रास्ते पर भी दीवार खड़ी कर कब्जा कर लिया गया था, जिसे भी हटाया गया।

इस कार्रवाई के दौरान महापौर रामशरण यादव, एसएसपी पारुल माथुर सहित पुलिस व नगर निगम के अधिकारी उपस्थित थे। कार्रवाई के दौरान सेंट जेवियर्स की ओर जाने वाली व्यापार विहार की सड़क, तालापारा और भारतीय नगर से मगरपारा के रास्ते पर अनेक कार सर्विसिंग सेंटर और गैरेज से कार, जीप इत्यादि हटाए गए। इसके अलावा कुछ लोगों ने अस्थायी निर्माण करके भी रास्ता रोक रखा था, उसे भी हटाया गया। इस दौरान कुछ गैरेज के सामने सड़क पर खड़ी गाड़ियां जब्त भी की गई। खराब हालात में खड़ी वाहनों को क्रेन से हटाया गया। भविष्य में रोड पर न रखने हिदायत दी गई। इसी प्रकार अस्थायी दुकान, ठेला, गुमटी, व सड़क तक दुकान बढ़ाकर सड़क अतिक्रमण करने वाले सामान, होडिंग बोर्ड , साइनबोर्ड को मौके पर ही नगर पालिका की अतिक्रमण टीम ने जब्त किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here