राजनांदगांव। जिले में जुआ, सट्टा, आबकारी पर अंकुश लगाने पुलिस अधीक्षक डी. श्रवण के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक कविलाश टंडन तथा नगर पुलिस अधीक्षक मनिशंकर चंद्रा के मार्ग दर्शन में प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक मयंक रणसिंह के कुशल नेतृत्व में देर रात मुखबीर की सूचना पर शहर के कई जगहो में आईपीएल क्रिकेट मैच में रुपये का दांव लगाकर सट्टा खिलाया जा रहा था तथा अवैध धन अर्जित किया जा रहा है। जिसके चलते विभिन्न क्षेत्रो मे टीम बनाकर रवाना की गई था, जिसमे सुंदरा गाँव में आईपीएल सट्टा खेला रहे राकेश देवांगन, साकिन चीख़ली और राजेश अग्निहोत्री, साकिन तुलसीपुर को आईपीएल सट्टा खेलाते हुये पाया गया। जिसके पास से 8 लाख की सट्टा पट्टी, नगद 53100 रूपये, 10 नग मोबाईल, 1 लैपटॉप, 2 मोटर सायकल जप्त कर चीख़ली चौकी में अपराध पंजीबद्ध किया गया है। इस कार्य में चिखली चौकी प्रभारी उनि चेतन चंद्राकर, सउनि रविशंकर पैंकरा, प्र. आ. बसंत राउ, रतिराम साहू, आरक्षक अविनाश झा, राकेश ध्रुव, सुशील राउत, विरेंद्र कुमार मंदावि तथा तकनीकी स्टाफ़ का सराहनीय योगदान रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here