बिलासपुर। सांसद अरुण साव गुरुवार को गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने कलेक्टोरेट में जिले के प्रमुख अधिकारियों की बैठक ली। साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गौरेला व पेण्ड्रा का निरीक्षण कर डॉक्टरों एवं कोरोना वारियर्स का सम्मान किया।

यहां उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में पदस्थ डॉक्टरों व स्वास्थ्य कर्मियों को गुलाब व प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया। एसपी कार्यालय में उन्होंने एसपी सूरज सिंह सहित पुलिस कर्मियों व अफसरों से भेंट कर विषम परिस्थितियों में उत्कृष्ट सेवा के लिए उन्हें आभार जताया।

कलेक्टोरेट में कलेक्टर डोमन सिंह व जिले के प्रमुख  अधिकारियों के साथ बैठक में सांसद साव ने कोविड-19 की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन द्वारा किए गए प्रयासों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि किसी नए जिले के शुरुआती दौर में काम करने का सौभाग्य सभी अधिकारी-कर्मचारियों को नहीं मिलता। इस चुनौती को सुअवसर मानकर सभी इस नए जिले की संरचना में अपना योगदान दें। उन्होंने केन्द्र सरकार की विभिन्न योजनाओं का फीडबैक लेते हुए जिले के विकास के लिए हरसंभव मदद करने का भरोसा दिलाया।

साव ने नगर पंचायत गौरेला में सफाई कर्मियों को स्वच्छता किट वितरित किया। खैरझिट्टी बेरियर में राज्य की सीमा में तैनात पुलिस कर्मियों  का सम्मान किया। नगर पंचायत पेण्ड्रा में  साव ने अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों से चर्चा की। साथ ही प्रधानमंत्री आवास के हितग्राहियों को प्रणाम पत्र वितरित किया। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पेण्ड्रा में सांसद ने डॉक्टरों, स्वास्थ्य कर्मियों व कोरोना वारियर्स का सम्मान किया। उन्होंने अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए अन्य राज्यों से आए प्रवासी श्रमिकों की मुकम्मल स्कैनिंग कराने के निर्देश दिए। इस दौरान भाजपा के कार्यकर्ता, नगर पंचायतों के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, पार्षद, विभागों के अधिकारी, जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

गौरेला में  साव ने शासकीय विश्राम गृह में कोटा विधायक डॉ. रेणु जोगी से भेंट कर पूर्व मुख्यमंत्री स्व. अजीत जोगी के निधन पर शोक संवेदना प्रकट की।

सांसद साव के साथ भाजपा जिलाध्यक्ष रामदेव कुमावत एवं भाजयुमो जिलाध्यक्ष दीपक सिंह भी थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here