Home अपडेट अडानी की सीमेंट फैक्ट्री पर जन-सुनवाई कांग्रेस नेताओं के विरोध के बाद...

अडानी की सीमेंट फैक्ट्री पर जन-सुनवाई कांग्रेस नेताओं के विरोध के बाद स्थगित

सीमेंट संयंत्र का विरोध।

हंगामा व तोड़फोड़ के बीच लगाया आरोप- पर्यावरण रिपोर्ट में गड़बड़ी

बिलासपुर। मस्तूरी तहसील में प्रस्तावित सीमेंट प्लांट के लिए आयोजित जन सुनवाई के दौरान बड़ी संख्या में पहुंचे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हंगामा कर दिया। उन्होंने पर्यावरण रिपोर्ट में गड़बड़ी का आरोप लगाया और जन- सुनवाई स्थगित करने की मांग की। इसके बाद कार्रवाई स्थगित कर दी गई।

मस्तूरी के लोहर्सी ग्राम में अडानी कंपनी द्वारा अधिग्रहित एसीसी का सीमेंट प्लांट प्रस्तावित है। बुधवार को इसके लिए जन सुनवाई रखी गई थी। कार्रवाई शुरू होने के दौरान टांगर, गौराडीह, लोहर्सी आदि प्रभावित ग्रामों के लोग अपनी बात रख रहे थे। कुछ लोग फैक्ट्री के समर्थन में बात रख रहे थे तो कुछ लोग विरोध में थे। विरोध करने वाले फसल व नदी पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव को लेकर चिंतित थे। इसी दौरान करीब 6-7 चार पहिया गाड़ियों में कांग्रेस के कार्यकर्ता जिला कांग्रेस अध्यक्ष विजय केशरवानी के साथ वहां पहुंचे। उन्होंने जन सुनवाई स्थगित करने की मांग को लेकर हंगामा व नारेबाजी शुरू कर दी। सभा स्थल की कुर्सियां भी फेंक दी गई और माइक छीन लिए गए। अचानक पहुंची भीड़ को देखकर मंच पर बैठे अधिकारी और ग्रामीण घबरा गए। अधिकारियों ने पुलिस बल से स्थिति संभालने के लिए कहा। इस दौरान पुलिस के साथ उनकी झड़प भी हुई। पुलिस और प्रदर्शन कर रहे लोगों के बीच तनाव की स्थिति बन गई थी। बाद में केशरवानी और उनके साथ आए कार्यकर्ताओं ने एडीएम आरए कुरुवंशी से कहा कि यहां की पर्यावरणीय रिपोर्ट गलत बनाई गई है। नियमानुसार फैक्ट्री के 10 किलोमीटर के दायरे में आने वाले गांवों का सर्वे किया जाना चाहिए, जो नहीं किया गया है। एडीएम ने जब कहा कि ठीक है रिपोर्ट का परीक्षण करने के बाद जनसुनवाई रख ली जाएगी। तब कांग्रेसियो ने कहा कि इसकी घोषणा कीजिए। आखिर एडीएम ने जनसुनवाई स्थगित करने की घोषणा कर दी।

NO COMMENTS