Home अपडेट काबुल के गुरूद्वारे में आतंकवादी हमले को लेकर पंजाबी समाज में रोष,...

काबुल के गुरूद्वारे में आतंकवादी हमले को लेकर पंजाबी समाज में रोष, प्रधानमंत्री से दखल देने की मांग

काबुल में गुरुद्वारे पर आतंकी हमला।

बिलासपुर। पंजाबी समाज बिलासपुर अफगानिस्तान के काबुल में गुरुद्वारे पर हुए आतंकवादी हमले से इससे अत्यंत दुखी और व्यथित है।  गुरूद्वारा श्री गुरू सिंघ सभा दयालबन्द बिलासपुर छत्तीसगढ़ की प्रबंधक कमेटी ने इस कातिलाना आतंकवादी हमले की कड़े शब्दों में घोर निन्दा की है।  साथ ही अफगानिस्तान के राष्ट्रपति से मांग  की है कि इस कृत्य को करने वालों को पकड़कर कठोरतम सजा का प्रावधान करे। प्रबंधक कमेटी ने देश प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मांग की है कि अफगानिस्तान सरकार से बात इस मामले में कड़े एक्शन के लिये दबाव बनाए।

प्रबंधक कमेटी ने कहा कि यह अत्यंत दुःख का विषय है कि आज पूरा विश्व वैश्विक महामारी कोरोना से जूझ रहा है। विश्व के कई देशों ने इस आपदा से निपटने के लिए लगभग लाक डाउन कर रखा है। ऐसे संकट के समय में हमेशा की तरह पंजाबी समाज जरूरतमंद लोगों को हरसंभव मदद कर रही है और सभी देशों में प्रशासन के साथ सहयोग कर रहा है। दूसरी तरफ कुछ आतंकवादी समाज के दुश्मन हैं जिन्होंने काबुल शहर के गुरूद्वारे में  हमला कर वहां सेवा में लगे कई सिक्ख परिवारों की हत्या कर गुरूद्वारा भवन को भी बहुत नुकसान पहुंचाया है।

 

NO COMMENTS