लॉकडाउन के दौरान मानवता के कई उदाहरण देने वाली पुलिस की छवि को लगा धक्का

बिलासपुर। लिंक रोड स्थित बुखारी पेट्रोल पम्प के एक कर्मचारी की तारबाहर के थानेदार और एक कर्मचारी की लाठियों से ताबड़तोड़ पिटाई कर दी। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद थानेदार को लाइन अटैच कर दिया गया है। गौरतलब है कि एक दिन पहले ही आईजी और पुलिस अधीक्षक ने सड़कों पर बेवजह घूमने वालों को कान पकड़कर उठक-बैठक कराई थी।


कोरोना वायरस के खतरे से निपटने के लिए इन दिनों पूरा देश लॉकडाउन पर है। बेवजह सड़कों पर निकलने वालों को रोकने के लिए पुलिस ने जगह-जगह निगरानी कर रखी है। कुछ अत्यावश्यक सेवाओं को चालू रखा गया है जिनमें पेट्रोल पम्प भी शामिल है।

लिंक रोड स्थित बुखारी पेट्रोल पम्प में दो युवक पेट्रोल भरवाने के लिए पहुंचे। वहां पर थानेदार सुरेन्द्र स्वर्णकार और एक सिपाही खड़े हुए थे। स्कूटी सवार युवकों ने एक बोतल में पेट्रोल भरवाया इसी दौरान पुलिस वहां पहुंची और उन दोनों पर लाठियां भांजी। किसी तरह दोनों ने अपनी जान बचाई और भाग खड़े हुए। थानेदार शायद इस बात को लेकर नाराज थे कि बोतल में पेट्रोल क्यों दिया गया। वह और उनके साथ का सिपाही दोनों लाठियां लेकर कर्मचारी पंचराम पर टूट पड़े। उसके पेट, पीठ कोहनी, हथेली पर पूरी ताकत से वार किये गये। घायल कर्मचारी को जिला अस्पताल में ले जाया गया। इधर इस घटना का किसी ने वहीं खड़े होकर वीडियो शूट कर लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक तक पहुंची तो आईजी को इसकी सूचना दी गई। आईजी ने थानेदार को लाइन अटैच कर दिया है।

ज्ञात हो कि बेवजह लोगों के सड़क पर निकलने वालों को सबक सिखाने के लिए पुलिस कई दिनों से लाठियां लहरा रही है लेकिन सिर्फ कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए। अब तक इस तरह पिटाई की घटना सामने नहीं आई थी। पुलिस अफसरों ने खुद सड़क पर निकलकर बाहर घूमने वालों को बुधवार की रात ऊठक-बैठक कराई थी। इस मामले में पेट्रोल पम्प कर्मचारी भी अपनी ड्यूटी कर रहा था पर शायद थानेदार शायद इस बात को लेकर आवेश में आ गया कि उसने बोतल में पेट्रोल क्यों दे दिया। लॉकडाउन के दौरान जगह-जगह जरूरतमंदों के भोजन व परिवहन का इंतजाम कर रही बिलासपुर पुलिस की छवि को थानेदार ने अपनी हरकत से धूमिल कर दी।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here