Home अपडेट आईएएस डॉ. अलंग ने लिखी छत्तीसगढ़ी पंजाबियों पर किताब, समाज ने अपनी...

आईएएस डॉ. अलंग ने लिखी छत्तीसगढ़ी पंजाबियों पर किताब, समाज ने अपनी भाषा में किया अनुवाद

आईएएस डॉ. अलंग की किताब का विमोचन।

बिलासपुर। साहित्यकार, बिलासपुर के संभागायुक्त डॉ. संजय अलंग की पुस्तक छत्तीसगढ़ के पंजाबी का पंजाबी भाषा में प्रकाशन किया गया है। बिलासपुर पंजाबी मानव सेवा समिति और लायंस क्लब बिलासपुर ने पंजाबी में अनूदित उनके किताब की प्रतिलिपि भेंट की।

पंजाबी मानव सेवा समिति के अध्यक्ष मनजीत सिंह अरोरा ने कहा कि डॉ. अलंग की रचनाओं को शासन ने अपने पाठ्यक्रम में शामिल किया है। उनका लेखन राष्ट्रपति से भी सम्मानित है। कोविड काल में मजदूरों को भोजन, मरीजों की मेडिकल सेवा के लिये उन्होंने सराहनीय योगदान दिया है। छत्तीसगढ़ के पंजाबी समाज पर प्रकाशित उनकी पुस्तक का वितरण पूरे प्रदेश में किया जायेगा।

इस प्रकाशन में डिप्टी कमिश्नर अर्चना मिश्रा, पंजाबी मानव सेवा समिति के सदस्यों, लायंस क्लब अध्यक्ष अरविंद दीक्षित, जसपाल सेठी, दिलीप भंडारी, सुरेंद्र गुंबर, प्रिंस भाटिया, भूपेंद्र सिंह गांधी, प्रीतपाल सिंह, अनिल सलूजा, पवन आजमानी, असित पाल सिंह जुनेजा, सुभाष, प्रकाश अग्रवाल आदि शामिल रहे।

-00

NO COMMENTS