Home अपडेट कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए अधिक अंशदान की जरूरत, रेडक्रास के...

कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए अधिक अंशदान की जरूरत, रेडक्रास के सदस्य राशि जुटायेंगे

भारतीय रेडक्रास सोसायटी, जिला कार्यकारिणी की बिलासपुर में बैठक।

बिलासपुर। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये भारतीय रेडक्रास सोसायटी की जिला इकाई को अभी तक मिले जनसहयोग के प्रति आभार व्यक्त करते हुए सदस्यों ने और राशि जुटाने का निर्णय लिया है। समिति के सदस्यों ने बैठक में ही 15 हजार रुपये एकत्र कर रेडक्रास सोसायटी में जमा किया।

भारतीय रेडक्रास सोसायटी की जिला कार्यकारिणी की बैठक आज 5 मई को सोसायटी के जिला अध्यक्ष, कलेक्टर डॉ. संजय अलंग की अध्यक्षता में मंथन सभाकक्ष में हुई। बैठक में कलेक्टर डॉ. अलंग ने कहा कि अब तक जन सहयोग से 33 लाख रुपये प्राप्त हुए हैं। इसे कोरोना से बचाव सम्बन्धी अनेक उपयोगी कार्यों में खर्च किया गया है। रेडक्रास सोसायटी को कोरोना से लड़ने के लिए अधिक धनराशि की आवश्यकता है।

बैठक में रेडक्रास की मेडिकल दुकानों से अर्जित 40 लाख रुपये के लाभांश का धनादेश कलेक्टर को सौंपा गया।

बैठक में पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल, जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी रितेश अग्रवाल, जिला पंचायत के अध्यक्ष अरूण चौहान, सदस्य डॉ. बी.एल.गोयल, डॉ.एम.ए.जिवानी, डॉ. मधुलिका सिंह, श्रीमती अर्चना मिश्रा, प्रमोद शर्मा, आलोक तिवारी, जयश्री शुक्ला, निरूपमा बाजपेयी, डॉ.राजीव अवस्थी, जवाहर सराफ, आदित्य पाण्डेय आदि उपस्थित थे।

बैठक में कार्यकारिणी सदस्य अरूण चौहान के जिला पंचायत अध्यक्ष बनने पर तालियां बजाकर सभी सदस्यों ने उनका अभिवादन किया।

NO COMMENTS