बिलासपुर।पुराना बस स्टैंड स्थित जिला अस्पताल बिल्डिंग में निर्मित संभागीय कोविड-19 अस्पताल पूरी तरह तैयार हो चुका है। अब यहां संक्रमित मरीजों को भर्ती किये जाने के लिये संसाधन तैयार कर लिये गये हैं।

कलेक्टर डॉ. संजय अलंग ने आज संभागीय कोविड-19 अस्पताल का निरीक्षण किया जो एसईसीएल द्वारा दिये गये सीएसआर मद के चार करोड़ रुपये से लगभग पूरी तरह तैयार हो चुका है। यहां सामान्य लक्षण वाले मरीजों के लिए वार्ड और प्राइवेट रूम, आईसीयू वार्ड, सेंट्रल ऑक्सीजन सप्लाई सेंटर, सीसीटीवी, सेंट्रल कमांड रूम, डॉफिन जोन आदि पूरी तरह तैयार हो चुके हैं। चिकित्सकों, हेल्थ स्टाफ और मरीजों के लिए अलग-अलग प्रवेश द्वार तैयार किये गये हैं। जो चिकित्सक और स्वास्थ्य अमला कोविड-19 के मरीजों का उपचार करेंगे उन्हें 14 दिन की ड्यूटी के बाद 14 दिन के क्वारांटाइन पर रखा जायेगा ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि वे उपचार करने के दौरान संक्रमित नहीं हुए हैं। इसके लिए जिला अस्पताल, सिम्स चिकित्सालय तथा जिले के अन्य चिकित्सालयों के डॉक्टरों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। इनका ड्यूटी चार्ट भी बना लिया गया है। डॉक्टरों और हेल्थ स्टाफ को रखने के लिए शहर के कुछ होटलों का भी चयन किया जा रहा है। इन्हें शासकीय दर पर भुगतान भी किया जा सकता है।

मिली जानकारी के मुताबिक यह कोविड-19 अस्पताल संभागीय स्तर का है जिसमें कोरबा, जांजगीर, मुंगेली आदि से भी संक्रमित मरीजों को लाया जायेगा। साथ ही यहां सिम्स में कोरोना टेस्ट लैब स्थापित करने की तैयारी भी अंतिम चरण पर है। इसके लिए अधिकांश उपकरण रायपुर पहुंच चुके हैं, जिन्हें शीघ्र ही बिलासपुर में लाकर स्थापित किया जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here