Home अपडेट महिला सरपंच से भयादोहन कर वसूली के आरोप में कथित पत्रकार तीन...

महिला सरपंच से भयादोहन कर वसूली के आरोप में कथित पत्रकार तीन साल बाद गिरफ्तार

डीपी गोस्वामी, पचपेड़ी, मस्तूरी।

बिलासपुर। एक दैनिक अख़बार का ब्यूरो चीफ बताकर महिला सरपंच से अवैध वसूली के नाम पर भयादोहन करने के आरोप में जिले के पचपेड़ी थाने की पुलिस ने डीपी गोस्वामी नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

पचपेड़ी पुलिस के अनुसार ग्राम केंवटाडीह, टांवर में सन् 2014 से 2018 तक निर्मला देवी राय सरपंच थीं। कथित पत्रकार डीपी गोस्वामी और उसके साथी चंद्रकान्त उपेश के खिलाफ महिला सरपंच ने जुलाई 2017 में पुलिस में शिकायत की थी कि शासकीय कार्यों में गबन की धमकी देकर उससे 50 हजार रुपये वसूल करने के लिये धमकाया जा रहा है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ 384, 34 आईपीसी के तहत अपराध दर्ज किया था। एक आरोपी चंद्रकान्त को पुलिस ने सन् 2017 में ही गिरफ्तार कर लिया था। उसके बाद से दूसरा आरोपी गोस्वामी फरार चल रहा था। पुलिस ने बताया कि मंगलवार को आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया।

NO COMMENTS