बिलासपुर। जिला पुलिस एव धिति फाउन्डेशन की ओर से आज एक कार्यक्रम में लॉकडाउन का पालन कराने में सहभागी लोगों को सम्मानित किया गया तथा लॉकडाउन व कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये कराई गई ऑनलाइन प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।

कार्यक्रम के दौरान उन वीडियो का एक बार फिर प्रदर्शन किया जो लॉकडाउन के प्रति नागरिकों में जागरूकता लाने के लिए धिति फाउन्डेशन द्वारा तैयार किये गये थे। रैपर अंशु सिंह ने लॉकडाउन पर ऑनलाइन रैप सॉंग तैयार कर गाया था, जिसे भी पुनः प्रस्तुत किया गया। इनके अलावा सेल्फी विथ क्वारांटीन, सिंगिंग, डांसिंग, राइटिंग एट होम कार्यक्रम के विजेता पुरस्कृत किये गये।

पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने इस मौके पर कहा कि धिति फाउन्डेशन ने लॉकडाउन के दौरान न केवल लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये जागरूक किया बल्कि गरीबों को भोजन व पानी भी उपलब्ध कराया।

फाउन्डेशन के संस्थापक शिवम् सिंह ने कहा कि लॉकडाउन के प्रति जागरूकता में बिलासपुर पुलिस की अहम् भूमिका रही।

कार्यक्रम में एएसपी ओपी शर्मा, संजय ध्रुव सीएसपी सिविल लाइन व अन्य अधिकारी, धिति फाउन्डेशन के सदस्य अनुज गंगवानी, बृजेश गुप्ता, यश पंजवानी, अक्षत कौशिक, प्रभव नायक, सिद्धार्थ गुप्ता, सुकन्या तिवारी, विकी केंवट, विजया राव, जयंत प्रधान, अभिषेक साहू, प्रवीण पैकरा आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here